वैभव सूर्यवंशी की इस हरकत से रूठे विराट कोहली फैंस, इंग्लैंड में की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर यूजर्स का चढ़ा पारा

Vaibhav Suryavanshi: सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी को विराट कोहली के फैंस जमकर लताड़ लगा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

iconPublished: 19 Jul 2025, 06:23 PM
iconUpdated: 19 Jul 2025, 11:34 PM

Virat Kohli Fans Trolled Vaibhav Suryavanshi: छोटी सी उम्र में क्रिकेट जगत में हलचल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी इन दिनों भारत की अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर मौजूद है। भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच दो यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। पहला मुकाबला ड्रॉ हो चुका है, जबकि दूसरे टेस्ट की शुरुआत 20 जुलाई से होगी। लेकिन इस मुकाबले की शुरुआत से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस वैभव पर बुरी तरह भड़क गए।

इंग्लैंड में वैभव का बल्ला जमकर बोल रहा है। पहले उन्होंने यूथ वनडे सीरीज में कमाल किया और फिर यूथ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि शानदार फॉर्म में रहने वाले वैभव पर किंग कोहली के फैंस क्यों भड़क गए।

Vaibhav Suryavanshi पर क्यों भड़के कोहली के फैंस?

दरअसल, दूसरे यूथ टेस्ट से पहले वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में 18 नंबर की जर्सी पहने हुए नजर आए। वैभव को 18 नंबर की जर्सी पहने हुए देख कोहली के फैंस उन पर बुरी तरह भड़क गए। फैंस को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया कि वैभव 18 नंबर की जर्सी पहने हुए हैं।

वनडे सीरीज में जमकर चला था बल्ला

बता दें कि वैभव इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई यूथ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 71 की औसत से 355 रन बनाए थे।

आईपीएल में पहनी थी 12 नंबर की जर्सी

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 12 नंबर की जर्सी पहनी थी, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अपनी जर्सी में बदलाव कर लिया है। यह बदलाव फैंस को बिल्कुल पंसद नहीं आया। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन आलोचनाओं के बाद वैभव अगले यूथ टेस्ट में कितने नंबर की जर्सी पहनते हैं।

Read more: WI Champions vs SA Champions Rain: इंग्लैंड में बारिश बनी कहर, वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस मैच का भी टॉस आगे बढ़ा

Asia Cup से पहले मोहसिन नकवी की मनमानी, पाकिस्तान को पड़ सकती है भारी, BCCI ने दे डाली ये वॉर्निंग

IND-W vs ENG-W 2nd ODI Rain: दूसरे वनडे में बारिश बिगाड़ देगी टीम इंडिया का खेल, इंग्लैंड का होगा फायदा?

INDW vs ENGW 2nd ODI Dream11: दूसरे वनडे में आप बन सकते हैं करोड़पति, इन खिलाड़ियों को करें अपनी फैंटेसी टीम में शामिल

Follow Us Google News