Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ मुकाबले में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Vaibhav Suryavanshi: 10 चौके, 7 छक्के... वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, जड़ा सबसे तेज शतक

Vaibhav Suryavanshi Century: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच चल रही पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज अब ऐतिहासिक बन गई है और इसका श्रेय जाता है भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को। चौथे मुकाबले में उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा। वॉर्सेस्टर के मैदान पर सूर्यवंशी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज शतक लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।
इंग्लैंड अंडर-19 टीम के कप्तान थॉमस रियू ने टॉस जीतकर जब पहले गेंदबाज़ी चुनी, तब किसी को अंदाजा नहीं था कि उन्हें वैभव सूर्यवंशी नाम के तूफान से दो-चार होना पड़ेगा। कप्तान आयुष माथरे के जल्दी आउट हो जाने के बाद जहां दबाव बन रहा था, वहीं सूर्यवंशी ने उस दबाव को मौके में बदला और चौकों-छक्कों से मैदान में आग लगा दी।
वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्ड तोड़ पारी
इंग्लैंड अंडर-19 के कप्तान थॉमस रियू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। हालांकि शुरुआत में कप्तान आयुष माथरे जल्दी आउट हो गए, लेकिन सूर्यवंशी ने आते ही चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। जहां एक ओर विहान मल्होत्रा ने एक छोर संभाले रखा, वहीं दूसरी ओर सूर्यवंशी ने 52 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया, जो युवा वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक बन गया है। उन्होंने यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के कमरान गुलाम को पीछे छोड़ते हुए बनाया, जिन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 53 गेंदों में शतक जड़ा था।
1⃣4⃣3⃣ runs
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
7⃣8⃣ deliveries
1⃣3⃣ fours
🔟 Sixes 💥
14-year old Vaibhav Suryavanshi registered a century off just 52 deliveries, the fastest 💯 in U19 and Youth ODIs 🔥🔥
Scorecard - https://t.co/1UbUq20eKD#TeamIndia pic.twitter.com/ymXf3Ycmqr
IPL और यूथ टेस्ट में भी रिकॉर्डधारी
वैभव सूर्यवंशी इससे पहले यूथ टेस्ट में दूसरा सबसे तेज शतक और आईपीएल इतिहास में भी दूसरा सबसे तेज शतक जड़ चुके हैं। यही नहीं, वे टी20 फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। अब उन्होंने युवा वनडे में भी सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
143 रनों की आतिशी पारी
सूर्यवंशी ने अंतत: 77 गेंदों में 143 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 छक्के, और 13 चौके शामिल रहे। 10 छक्कों के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल (12 छक्के) और क्रेग सिमंस (11 छक्के) के बाद जॉइंट थर्ड पोज़िशन हासिल की।