Vaibhav Suryavanshi Century: इंग्लैंड की धरती पर वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने उगली आग, सिर्फ 52 गेंदों पर जड़ा तूफानी शतक

Vaibhav Suryavanshi Century: इंग्लैंड में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अपने प्रदर्शन से सभी को एक बार फिर से प्रभावित किया है। वैभव ने महज 52 गेंदों पर शतक जड़ा।

iconPublished: 05 Jul 2025, 05:03 PM
iconUpdated: 05 Jul 2025, 05:26 PM

Vaibhav Suryavanshi Century: भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इसी के साथ भारतीय अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वे वनडे सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है।

एक बार फिर से इस मुकाबले में भी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला चला है, जो इस सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में हैं। चौथे वनडे मुकाबले में भी वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर शतक जड़ दिया।

वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी

इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में एक बार फिर से वैभव सूर्यवंशी ने आग उगली है। इस मुकाबले में उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंदों में पहले अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी इस पारी में बाउंड्रीज की मदद से ही 46 रन बना लिए। इसके बाद उन्होंने महज 52 गेंदों पर सेंचुरी भी लगा दी। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के लगाए।

वैभव सूर्यवंशी का शानदार फॉर्म

इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी लगातार शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले तीनों मुकाबलों में भी दमदार पारियां खेलीं। पहले मैच में उन्होंने 19 गेंदों में 48 रन बनाए थे, दूसरे मैच में 34 गेंदों में 45 रन और तीसरे मुकाबले में महज 31 गेंदों में 86 रन की तूफानी पारी खेली थी।

चौथे वनडे में उन्होंने रही सही कसर भी पूरी कर दी और शतक लगा दिया। इस खबर के लिखे जाने तक उन्होंने 60 गेंदों पर 114 रन बना लिए हैं, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल हैं।

Vaibhav Suryavanshi puts one away, England U-19 vs India U-19, 1st Youth ODI, Hove, June 27, 2025

भारतीय टीम मजबूत स्थिति में

इस सीरीज के बारे में बात की जाए तो दोनों ही टीमों के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं इंग्लैंड सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई है। भारतीय टीम अगर चौथा मुकाबला जीत लेती है तो वे यह सीरीज अपने नाम कर लेंगे।

Read more: 'जबरदस्ती टाइम खराब कर रहा है...' हैरी ब्रूक क्रीज पर की मनमानी, ऋषभ पंत ने की अंपायर से शिकायत; VIDEO

Follow Us Google News