Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल में जब राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी के लिए बोली लगाई थी उस वक्त उनकी उम्र 13 साल की थी। अब वैभव 14 साल के हो गए हैं और उन्होंने इंग्लैंड में अपनी तूफानी पारी और शतक से वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
बिहार के लाल का जलवा... किस खिलाड़ी की पारी देखकर वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड? VIDEO में किया बड़ा खुलासा

Table of Contents
Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल 2025 में तहलका मचाने वाले बिहार के लाल वैभव सूर्यंवंशी के बल्ले ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की ऐसी कुटाई की है जिसे वे आखिरी दम तक याद रखेंगे। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक लगाया।
वैभव ने न सिर्फ शतक जमाया बल्कि उन्होंने 78 गेंदों पर 143 रनों की बेजोड़ पारी भी खेली। वैभव सूर्यवंशी की इस शानदार पारी की नतीजा ये रहा कि भारत ने इस मैच को 55 रनों से जीता और सीरीज में 3-1 से खाता खोला। मैच के बाद वैभव ने खुलासा किया कि आखिर किस खिलाड़ी की पारी देखकर उन्होंने ऐसा खेल खेला?
किससे मिली वैभव सूर्यवंशी को प्रेरणा?
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए वीडियो में वैभव सूर्यवंशी ने कहा, "मुझे पता नहीं था कि मैने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। मुझे हमारे टीम मैनेजर अंकित सर ने बताया कि मैने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। इसके बाद वैभव ने कहा कि शुभमन गिल का पारी देखकर उनसे काफी प्रेरणा मिली कि किस तरह उन्होंने 100 और 200 रन बनाने के बाद भी गेम छोड़ा नहीं और टीम को आगे ले गए। तो ये आज मेरे माइंड में था।"
Of scoring the fastest ever 💯 in U19 and Youth ODIs & getting inspired by Shubman Gill 👌 🔝
— BCCI (@BCCI) July 6, 2025
Vaibhav Suryavanshi shares his thoughts! 🙌#TeamIndia | @ShubmanGill | @VaibhavSV12 pic.twitter.com/ihQkaSs0SJ
वैभव सूर्यवंशी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में पहले 24 गेंदों पर अर्द्धशतक लगाया। इसके बाद महज 52 गेंदों पर उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी की और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के कामराम गुलाम का सबसे तेज शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पानी में फेर दिया। वैभव ने 78 गेंदों पर 143 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 10 छक्के जमाए। वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया।
VAIBHAV SURYAVANSHI - FASTEST HUNDRED IN YOUTH ODI HISTORY...!!! 🇮🇳🥶 pic.twitter.com/ROtiDH6NZj
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2025
सीरीज में वैभव का बोलबाला
इस सीरीज में बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से जमकर रन निकले हैं। पहले वनडे मैच में वैभव ने 48 रन बनाए। दूसरे वनडे में 45 रन बनाए। तीसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने अर्द्धशतक तो बनाया लेकिन शतक से चूक गए लेकिन चौथे वनडे मुकाबले में वैभव ने सारी रही-सही कसर पूरी कर दी और शानदार शतक जमाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला।
Read More: VIDEO: भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच मैदान में घुस्सा कुत्ता, रुक गया मैच; फिर जो हुआ वो VIRAL है