Vaibhav Suryavanshi First Ball Six In IPL 2025: आईपीएल 2025 का 35वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के जरिए राजस्थान के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने। मजे की बात यह रही कि वैभव ने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया, जो चर्चा का विषय बन गया। 14 साल की उम्र वाले खिलाड़ी से छक्का खाकर गेंदबाज भी हक्का-बक्का रह गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

14 साल के छोरे ने किया कमाल (Vaibhav Suryavanshi)

वैभव ने 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू करने का रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ उन्होंने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उन्होंने 2019 में आरसीबी के लिए 16 साल और 157 दिन की उम्र में डेब्यू करके बनाया था।

पहली गेंद पर छक्का खाकर उड़े गेंदबाज के होश (Vaibhav Suryavanshi)

वैभव ने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर के ऊपर छक्का लगाया। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर वैभव ने जोर से शॉट खेला, जो उनके करियर की पहली गेंद थी। गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर गई। 14 साल के वैभव का यह छक्का देखकर गेंदबाज के साथ-साथ कॉमेंटेटर भी हैरान रह गए। उन्होंने कवर्स की दिशा में छक्का जड़ा।

राजस्थान ने खेली थी बड़ी बाजी

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। इसके साथ वैभव आईपीएल में बिकने वाले सबसे युवा करोड़पति बने थे।

पहले मैच में खेली 34 रनों की पारी

गौरतलब है कि राजस्थान के लिए ओपनिंग पर उतरे वैभव सूर्यवंशी ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 20 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रन स्कोर किए। वैभव ने शुरुआती से आक्रामक अंदाज अपनाया। अब देखना दिलचस्प होगा कि वैभव को और कितने मैचों में मौका मिलता है।

Read more: