Vaibhav Suryavanshi Flop: वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट की पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप हुए।
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी हुए 'फ्लॉप', अब टीम इंडिया में आने के लिए करना पड़ सकता है और लंबा इंतजार

Vaibhav Suryavanshi Flop In England: भारत की अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर मौजूद वैभव सूर्यवंशी यूथ टेस्ट में फ्लॉप नजर आए। इससे पहले खेले गए यूथ वनडे में वैभव का बल्ला जमकर बोला था। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि रेड बॉल फॉर्मेट में वैभव का सफल होना सबसे अहम होगा।
रेड बॉल में सफलता का मतलब वैभव के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुलना होगा। सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट में सफलता की मदद से वैभव के लिए टीम इंडिया में आना आसान नहीं होगा।
पहले यूथ टेस्ट में नहीं चला वैभव का बल्ला
बता दें कि भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच पहला यूथ टेस्ट बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली।

वैभव चौथे ही ओवर में 13 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 3 चौके निकले। हालांकि अब दूसरी पारी में वैभव पर सभी की नजरें होंगी।
वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे वैभव
गौरतलब है कि वैभव इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। वैभव ने 5 मैचों की 5 पारियों में 71 की औसत और 174 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए थे। इस लिस्ट में इंग्लैंड के थॉमस रेव दूसरे पायदान पर थे, जिन्होंने 280 रन स्कोर किए थे।

बताते चलें कि वैभव ने वनडे सीरीज में यूथ वनडे के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया था। वैभव ने सिर्फ 52 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। इस दौरान वैभव ने 78 गेंदों में 13 चौके और 10 छक्कों की मदद से 143 रन स्कोर किए थे।