Vaibhav Suryavanshi : 6 चौके और 9 छक्कें.... इंग्लैंड में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का तूफान जारी, खेली धमाकेदार पारी

Vaibhav Suryavanshi: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड में तूफान जारी, तीसरे मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली तूफानी पारी, भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

iconPublished: 02 Jul 2025, 09:56 PM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 11:34 PM

Vaibhav Suryavanshi vs ENG U-19: भारतीय पुरुष टीम के साथ-साथ भारतीय अंडर-19 टीम भी इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। भारतीय अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉर्थम्प्टन के मैदान में खेला जा रहा है। इस तीसरे वनडे में भारतीय टीम एक विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही है।

भारतीय टीम की तरफ से एक बार फिर 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का बल्ला गरजा है। 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की और का पहला अर्धशतक जड़ा और टीम को तेज शुरुआत दिलाई।

वैभव सूर्यवंशी का तूफान जारी

इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का तूफानी फॉर्म तीसरे मुकाबले में भी जारी रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने मात्र 20 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। खास बात ये रही कि उन्होंने अपने 50 में से 46 रन सिर्फ बाउंड्री से बना दिए।

31 गेंदों में 86 रन की विस्फोटक पारी

वैभव की पारी यहीं नहीं रुकी। उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में 86 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 9 छक्के निकले। उन्होंने भारत को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया और फिर पवेलियन लौटे।

इंग्लैंड के स्कोर का दमदार जवाब दे रहा भारत

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड अंडर-19 ने 40 ओवर में 268 रन बनाए। थॉमस रीव और बीजे डॉकिन्सने अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस वक्त विहान मल्होत्रा और राहुल कुमार टिके हुए हैं और भारत जीत की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

Read more: बर्मिंघम टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल पर आया बड़ा अपडेट, मुंबई के लिए खेलेगा ये युवा ओपनर

Follow Us Google News