Vaibhav Suryavanshi: बल्ले के बाद गेंद से भी वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में किया ये कारनामा

Vaibhav Suryavanshi: बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के बाद 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए इतिहास रच दिया है।

iconPublished: 15 Jul 2025, 08:15 PM
iconUpdated: 15 Jul 2025, 08:18 PM

Vaibhav Suryavanshi: इंडियन क्रिकेट के उभरते हुए सितारे वैभव सूर्यवंशी इस समय इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। 14 वर्षीय यह युवा खिलाड़ी इंडिया अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए पहले बल्ले से चमका और अब गेंद से इतिहास रच दिया है।

रविवार को केंट के बेकेनहैम ग्राउंड में खेले जा रहे यूथ टेस्ट मैच में वैभव ने इंग्लैंड के कप्तान का विकेट लेकर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस विकेट के साथ वह सबसे कम उम्र में यूथ टेस्ट में विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं।

सबसे कम उम्र में विकेट लेकर रचा इतिहास

बाएं हाथ से स्पिन डालने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल और 107 दिन की उम्र में इंग्लैंड अंडर-19 के कप्तान हमजा शेख को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। यह सफलता उन्हें पारी के 45वें ओवर में मिली, जब शेख ने ऑफ-स्टंप के बाहर फुल-टॉस गेंद को गलत शॉट के साथ खेला और लॉन्ग-ऑफ पर कैच थमा बैठे। उन्होंने कुल 2 विकेट चटकाए।

Vaibhav Suryavanshi in action for India Under-19s, England U-19 vs India U-19, 1st Youth ODI, Hove, June 27, 2025

इस रिकॉर्ड के साथ वैभव ने झारखंड के मनीषि का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में 15 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विकेट लिया था। वैभव अब यूथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए हैं, उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान के महमूद मलिक और हिदायतुल्लाह खान हैं, जिन्होंने 13 साल की उम्र में यह कारनामा किया था।

Vaibhav Suryavanshi arrives with his kit, January 5, 2024

बल्ले से भी किया अच्छा प्रदर्शन

बॉलिंग के बाद वैभव का बल्ला भी चला। तीसरे दिन के खेल के अंत तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए थे, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 44 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। भारत ने पहले पारी में 540 रन बनाकर इंग्लैंड पर 101 रनों की बढ़त हासिल की थी। अब कुल बढ़त 229 रनों तक पहुंच चुकी है।

Read more: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार के पीछे सौरव गांगुली का हाथ? बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के बारे में किया बड़ा खुलासा

Follow Us Google News