Table of Contents
आईपीएल 2025 अपने चरम पर है। दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैंचो की टेस्ट सीरीज की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स का सफर प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन इस सीजन उन्हें एक युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) जैसा हीरा जरूर मिला है। इस सीजन 14वर्षीय सूर्यवंशी का प्रदर्शन देश के हर एक क्रिकेट प्रेमी को याद रहने वाला है।
उन्होंने 7 मैंचों में 252 रन बनाकर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ संयमित अर्धशतक उनकी मेहनत को निखारता है। छोटी सी उम्र में आक्रामक अंदाज यही दर्शाता है कि उन्होंने इस पहचान के लिए कितनी मेहनत की होगी।
हालात को देख बल्लेबाजी करना सीख चुके Vaibhav Suryavanshi
वैभव सूर्यवंशी को बचपन से ट्रेनिंग देने वाले अशोक कुमार ने उनकी वीरता के बारे में खुलकर बताया है। उन्होंने बताया कि गुजरात के खिलाफ शतक वही जज्बा है, जो उनके अंदर बचपन से हमने देखा है। उनके अंदर हुनर है टीम को अकेले जीत दिलाने की। वह अब हालात को देखकर बल्लेबाजी करना सीख चुके हैं।
2 साल में सीनियर T20 टीम में मिल सकता है मौका
बिहार अंडर-19 और सीनियर टीम के कोच रह चुके अशोक कुमार का मानना है कि अगर वैभव अपनी फिटनेस और फील्डिंग पर ध्यान दें, तो दो साल के भीतर उन्हें भारत की सीनियर T20 टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। उन्हें अब मानसिक रूप से मजबूती मिल चुकी है।

इंग्लैंड दौरे से शुरू करेंगे वर्ल्ड कप की तैयारी
आईपीएल के बाद सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) को भारत U19 टीम का हिस्सा बनाया गया है। उनका अब अगला लक्ष्य इंग्लैंड दौरे पर भारत U19 टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है। इस दौरे में अच्छा प्रदर्शन कर वह 2026 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
कोच के मुताबिक, अभी वह जिस फॉर्म में हैं, इंग्लैंड दौरे पर वह बेहतरीन खेलेंगे। आईपीएल में जो आपने देखा वह एक मात्र ट्रेलर था पूरी फिल्म अभी बाकी है।