आईपीएल 2025 में सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोर रहे 14 वर्षीय Vaibhav Suryavanshi ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को चौंका दिया है। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बनकर नया रिकॉर्ड कायम किया है। क्रिकेट दिग्गजों से लेकर फैंस तक, सभी उन्हें भविष्य का ‘क्रिस गेल’ और ‘ब्रायन लारा’ बताने लगे हैं। लेकिन इसी बीच उनके करियर को लेकर गंभीर सवाल भी उठने लगे हैं।
Vaibhav Suryavanshi की असाधारण कामयाबी ने भले ही उन्हें स्टार बना दिया हो, मगर इस उम्र में मिली इतनी बड़ी पहचान और दबाव उनके भविष्य पर भारी पड़ सकता है। यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने सार्वजनिक रूप से सावधानी बरतने की जरूरत पर जोर दिया है।
द्रविड़ के अतीत से निकली Vaibhav Suryavanshi के लिए चेतावनी
दरअसल, यह पहला मौका नहीं है जब किसी युवा क्रिकेटर ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की हो और बाद में उसका करियर ढलान पर चला गया हो। द्रविड़ के कोच या कप्तान रहते हुए इससे पहले भी तीन युवा खिलाड़ी बहुत तेज़ी से उभरे, लेकिन वे इंटरनेशनल स्तर पर खुद को साबित नहीं कर सके। इसी वजह से Vaibhav Suryavanshi के भविष्य को लेकर भी सवाल उठ रहे है।
मनीष पांडे का चमका सितारा फिर फीका पड़ा
2009 में आईपीएल के दौरान मनीष पांडे ने 19 साल की उम्र में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में RCB के लिए खेलते हुए शतक जड़ा था। वह आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे और उन्हें भविष्य का सितारा बताया जाने लगा। लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन स्थिर नहीं रहा। मनीष ने 172 आईपीएल मैचों में 3869 रन बनाए, लेकिन 29 की औसत और 121 के स्ट्राइक रेट के चलते वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। टीम इंडिया में भी उनका सफर सीमित रहा — 29 वनडे और 39 टी20 मैच, टेस्ट क्रिकेट में जगह नहीं मिल पाई।
श्रीवत्स गोस्वामी को नहीं मिला इंटरनेशनल ब्रेक
2008 में RCB के लिए डेब्यू करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी आईपीएल के पहले इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन बने थे। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी और वो द्रविड़ की कप्तानी में खेले थे। हालांकि, घरेलू स्तर पर उन्होंने क्रिकेट जारी रखा, लेकिन भारत की राष्ट्रीय टीम में उन्हें कभी मौका नहीं मिला। Vaibhav Suryavanshi की कहानी कुछ ऐसी ही हैं।
पृथ्वी शॉ भी नहीं दोहरा सके शुरुआती सफलता
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 जीतने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ को 'अगला सचिन' कहा गया। उस टीम के कोच राहुल द्रविड़ ही थे। शुरुआत में शॉ ने तेज़ी से पहचान बनाई और करोड़ों में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए। लेकिन लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के चलते वो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उनका सफर ठहर गया है, अब तक सिर्फ 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 ही खेल पाए हैं।
Read More Here:
Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।