Sanju Samson: आईपीएल 2025, 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। सभी टीमें इस लीग के लिए कमर तोड़ म्हणत कर रही हैं। राजस्थान रॉयल्स की नजर अपनी दूसरी जीत पर है, लेकिन हाल ही में उनके कप्तान संजू सैमसन की चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है।

दरअसल संजू सैमसन (Sanju Samson) को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए उंगली में चोट लग गई थी। आइये जानते हैं संजू सैमसन अगर फिट नहीं होते तो कौन करेगा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ ओपनिंग।

Sanju Samson हुए बाहर तो कौन करेगा पारी की शुरुआत

जोस बटलर के रिलीज होने की वजह से यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने की उम्मीदें संजू सैमसन (Sanju Samson) से थी। हालांकि, अगर संजू समय पर ठीक नहीं होते हैं, तो टीम को शीर्ष पर जायसवाल के साथ साझेदारी करने के लिए एक मजबूत रिप्लेसमेंट ढूंढनी होगी। इसी बीच एक खिलाड़ी का नाम काफी पॉपुलर हो रहा है, वो है वैभव सूर्यवंशी।

वैभव सूर्यवंशी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

युवा खिलाडी वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह 13 वर्षीय क्रिकेटर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान लीग में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बन गया है । दरअसल अगर संजू अनफ़िट रहे तो उन्हें यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है।

लीग से पहले राजस्थान रॉयल्स को एक महत्वपूर्ण निर्णय का सामना करना पड़ रहा है। संजू के अनफिट होने की वजह से वे वैभव जैसे होनहार खिलाड़ियों को चमकने का मौका दे सकते हैं।

READ MORE HERE :

कब और कहाँ होगी आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी, ये हीरोइनें अपनी अदाओं से बनाएंगी महफ़िल का माहौल!

धोनी, कोहली और रोहित, आईपीएल में किसका स्टेट्स है ऊंचा? मैच, रन, शतक वगैरा जानिए सबकुछ!

बीसीसीआई ने भारतीय टीम पर की पैसों की बारिश, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर राजकोष से कुर्बान किए करोड़ों रुपए

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।