Asia Cup 2025: इस वक्त टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाला है। दरअसल इस टूर्नामेंट के समापन के बाद टीम इंडिया को कई देशों के साथ कई सीरीज खेलनी है और इसी साल एशिया कप का भी आयोजन होना है

जिसकी मेजबानी भारत के पास है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल में धमाल मचाने वाले कई युवा खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में भारत की जर्सी में खेलने का मौका मिल सकता है।

Asia Cup 2025: वैभव- प्रियांश और आयुष को मिलेगा डेब्यू का मौका

Asia Cup 2025

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए जो दमदार खेल दिखाया है, ऐसे में वह टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं दूसरी ओर प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स और आयुष म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस युवा अवस्था में जो बेहतरीन पारी खेली है, उससे उन्होंने अपनी टीम को काफी मजबूती दिलाने का काम किया है, जिस कारण मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों को एक मौका जरूर देना चाहेगी।

दरअसल यह तीन खिलाड़ी आईपीएल की सबसे बड़ी खोज माने जा रहे हैं जो हर मैच में अपना कारनामा दिखा रहे हैं। एशिया कप (Asia Cup 2025) इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है, जिसमें इन खिलाड़ियों की चयन पर मोहर लगता नजर आ रहा है।

सूर्या के हाथों में होगी कप्तानी

काफी लंबे समय से टी-20 फॉर्मेट की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व शानदार तरीके से किया है। टीम इंडिया अभी सूर्यकुमार की कप्तानी में एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारी है, जिस कारण उनकी दावेदारी और भी ज्यादा मजबूत है।

सूर्या के ऊपर एशिया कप (Asia Cup 2025) में यह जिम्मेदारी होगी कि वह युवा खिलाड़ियों को निखर कर सामने आने का मौका दे और उनके टैलेंट को पहचाने। साथ ही साथ पिछले बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा जमाने वाले भारत के पास अपनी बादशाहत को कायम रखने का मौका है।

Asia Cup 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, आयुष म्हात्रे, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा अर्शदीप सिंह

Read also: Rohit Sharma के संन्यास लेते ही रहाणे- पुजारा की खुली किस्मत, इस सीरीज से टीम इंडिया में मिल सकता है मौका!