US Masters T10 Season 2 All Team Squads Updates: बहुप्रतीक्षित और लोकप्रिय क्रिकेट लीग यूएस मास्टर्स टी10 का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। लेकिन उससे पहले फ्रैंचाइजी ने अपनी बात रखी है और अपनी टीमें चुनी हैं। जिसका अंतिम लक्ष्य पहले ट्रॉफी जीतना और उत्तरी अमेरिका में दर्शकों का मनोरंजन करना है। वहीं पहले सीजन की तरह ही इस सीजन में भी कई रोमांचक मुकाबले होंगे और निश्चित रूप से क्रिकेट के सबसे तेज और सबसे मनोरंजक फॉर्मेट में कई बड़ी हिट्स देखने को मिलेंगी। आईए इस यूएस मास्टर्स टी10 (US Masters T10) के बारे में और भी खास जानकारियों को इस आर्टिकल में पढ़ते हैं।
US Masters T10 Season 2 All Team Squads Updates
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी टेन ग्लोबल स्पोर्ट्स के संस्थापक और अध्यक्ष नवाब शाजी उल मुल्क ने कहा, "अमेरिका में क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है और हम इस खास यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं। इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ने इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है और हम उस गति को बनाए रखना चाहते हैं और इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। यूएस मास्टर्स के दूसरे सीजन के साथ हमारा लक्ष्य प्रशंसकों को अधिक यादगार मुकाबले प्रदान करना और यूएसए जैसे गैर-पारंपरिक बाजार में क्रिकेट के विकास में तेजी लाने में मदद करना है।”
आपको बताते चलें कि प्रसिद्ध यूएस मास्टर्स टी10 (US Masters T10) में ड्वेन ब्रावो, सुरेश रैना, शोएब मलिक, मिशाब-उल-हक, हरभजन सिंह, जेम्स नीशम, एंजेलो परेरा और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ी शीर्ष पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। टूर्नामेंट में 60 स्थानों के लिए अपनी दावेदारी के साथ ही 500 से ज्यादा अनुभवी क्रिकेटरों ने यूएस मास्टर्स टी10 के सीजन 2 के लिए प्लेयर ड्राफ्ट के लिए अपना पंजीकरण कराया है। आईए देखते हैं ड्राफ्ट की पूरी लिस्ट:-
कैलिफोर्निया बोल्ट्स (California Bolts) के प्लेयर ड्राफ्ट में जेम्स नीशम (न्यूजीलैंड: आइकॉन), लिअम प्लंकेट (इंग्लैंड: प्लेटिनम ग्रेड), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (न्यूजीलैंड: ग्लोबल सुपरस्टार), शेहान जयसूर्या (श्रीलंका), बिपुल शर्मा (भारत) और लाहिरू मिलंथा (यूएसए) पहले ही साइन अप कर लिए गए हैं। उन्होंने मुनाफ पटेल (भारत), मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड), मनप्रीत गोनी (भारत), समीउल्लाह शिनवारी (अफगानिस्तान), जॉन-रस जगगेसर (वेस्टइंडीज), देवेंद्र बिशू (वेस्टइंडीज), क्रिस बेंजामिन (दक्षिण अफ्रीका), मयंक तेहलान (भारत), हुसैन तलत (पाकिस्तान), केसरिक विलियम्स (वेस्टइंडीज) और धम्मिका प्रसाद (श्रीलंका) को भी शामिल किया।
डेट्रायट फाल्कन्स (Detroit Falcons) ने थिसारा परेरा (श्रीलंका: आइकॉन), अब्दुर रज्जाक (पाकिस्तान: प्लेटिनम ग्रेड), आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया: ग्लोबल सुपरस्टार), डेविड मालन (इंग्लैंड), रयाद एमरिट (वेस्टइंडीज) और एंजेलो परेरा (श्रीलंका) को सीधे तौर पर इस बार अपने साथ जोड़ा। प्लेयर ड्राफ्ट में उन्होंने आगे दिनेश रामदीन (वेस्टइंडीज), मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश), सीकुगे प्रसन्ना (श्रीलंका), चतुरंगा डी सिल्वा (श्रीलंका), अरिफुल हक (बांग्लादेश), लुईस मैकमैनस (इंग्लैंड), इमरान खान (पाकिस्तान), सैयद रसेल (बांग्लादेश) और इनामुल हक जूनियर (बांग्लादेश) को अपने साथ जोड़ा।
शिकागो प्लेयर्स (Chicago Players) ने प्री-ड्राफ्ट साइनिंग के तौर पर पार्थिव पटेल (भारत: आइकॉन), इसुरु उदाना (श्रीलंका: प्लेटिनम ग्रेड), सुरेश रैना (भारत: ग्लोबल सुपरस्टार), गुरकीरत सिंह मान (भारत), अनुरीत सिंह (भारत), केनर लुईस (वेस्टइंडीज) को शामिल किया। जबकि टीम ने आगे बढ़कर पवन नेगी (भारत), केविन ओ ब्रायन (स्कॉटलैंड), ईश्वर पांडे (भारत), जेसी राइडर (न्यूजीलैंड), विलियम पर्किन्स (वेस्टइंडीज), शुभम रंजने (भारत), जेसल करिया (भारत), अभिमन्यु मिथुन (भारत), शापूर जादरान (अफगानिस्तान) और अल-अमीन हुसैन (बांग्लादेश) को शामिल किया।
न्यूयॉर्क वॉरियर्स (New York Warriors) ने ड्राफ्ट से पहले मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान: आइकॉन), शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया: प्लेटिनम ग्रेड), ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज: ग्लोबल सुपरस्टार), कामरान अकमल (पाकिस्तान), सोहेल खान (पाकिस्तान) और उम्मेद आसिफ (पाकिस्तान) को अपनी टीम में शामिल किया। वॉरियर्स ने मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान), रिचर्ड ग्लीसन (इंग्लैंड), बेन डंक (इंग्लैंड), सोहेल तनवीर (पाकिस्तान), हसन खान (पाकिस्तान), मनोज तिवारी (भारत), उन्मुक्त चंद (यूएसए), क्रिस वुड (इंग्लैंड), सीन डिक्सन (दक्षिण अफ्रीका) और इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) को शामिल करके टीम को और भी मजबूत किया।
अटलांटा राइडर्स (Atlanta Riders) ने नूरुल हसन सोहन (बांग्लादेश: आइकॉन), रवि बोपारा (इंग्लैंड: प्लेटिनम ग्रेड), शोएब मलिक (पाकिस्तान: ग्लोबल सुपरस्टार), समित पटेल (इंग्लैंड), मोहम्मद इरफान (पाकिस्तान) और हम्माद आजम (पाकिस्तान) को अपने सीधे ही अनुबंध के रूप में चुना। ड्राफ्ट में उन्होंने रिकार्डो पॉवेल (वेस्टइंडीज), केवोन कूपर (वेस्टइंडीज), कमरुल इस्लाम रब्बी (बांग्लादेश), अराफात सनी (बांग्लादेश), बेनी हॉवेल (इंग्लैंड), इलियास सनी (बांग्लादेश), हैमिल्टन मसाकाद्जा (जिम्बाब्वे), राजदीप दरबार (भारत) और अमिला अपोंसो (श्रीलंका) को भी चुना है।
मॉरिसविले यूनिटी कैंप (Morrisville Unity Camp) ने भी दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (भारत: आइकॉन), चैडविक वाल्टन (वेस्टइंडीज: प्लेटिनम ग्रेड), एशले नर्स (वेस्टइंडीज: ग्लोबल सुपरस्टार), ओबस पीनार (दक्षिण अफ्रीका), सौरभ तिवारी (भारत) और शैनन गेब्रियल (वेस्टइंडीज) को शुरुआत में साइन किया। इसके बाद ड्राफ्ट में उन्होंने रुम्मन रईस (पाकिस्तान), अनवर अली (पाकिस्तान), उपुल थरंगा (श्रीलंका), चंद्रपॉल हेमराज (वेस्टइंडीज), मुख्तार अहमद (पाकिस्तान), जसकरन मल्होत्रा (यूएसए), नवीन स्टीवर्ट (वेस्टइंडीज), कार्मि ले रॉक्स (दक्षिण अफ्रीका), योगेश नागर (भारत), जोनाथन कार्टर (वेस्टइंडीज) और रजत भाटिया (भारत) को शामिल किया।
READ MORE HERE :
दुलीप ट्रॉफी के दौरान चालू मैच में Rishabh Pant ने क्यों बदली अपनी टीम? देखें वीडियो
Shubman Gill आज मना रहे हैं अपना 25वां जन्मदिन, देखिए शानदार करियर
भगवान गणेश जी के साथ Rohit Sharma की टी20 वर्ल्ड ट्रॉफी के साथ बनाई गई अद्भुत प्रतिमा
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।