UP Warriorz Invited CM Yogi: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ग्रुप स्टेज में 22 मैच खेले जाने हैं। 28 फरवरी तक 13 मैच खेले जा चुके हैं। अब WPL 2025 का तीसरा फेज 3 मार्च से 8 मार्च तक खेला जाना है। ये सभी मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं। इस फेज में यूपी वारियर्स के तीन मैच खेले जाने हैं। जिसके लिए हाल ही में यूपी वारियर्स टीम के मालिक CM Yogi के दफ्तर पहुंचे और उन्हें स्टेडियम आने का न्योता दिया।

CM Yogi को मिला न्योता

1 मार्च को यूपी वारियर्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फोटो शेयर की गई। इस फोटो में यूपी वारियर्स टीम की मालिक जिनिशा शर्मा और कप्तान दीप्ति शर्मा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मिली हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को लखनऊ में होने वाले घरेलू मैच को देखने के लिए आमंत्रित किया।

इस पोस्ट के कैप्शन के अंत में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने टीम को शुभकामनाएं दीं और इकाना स्टेडियम में वॉरियर्स को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

लखनऊ में कब किसकी किससे होगी भिड़ंत

  • 03 मार्च: यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स
  • 06 मार्च: यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस
  • 07 मार्च: गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • 08 मार्च: यूपी वारियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

पॉइंट्स टेबल पर यूपी वारियर्स

यूपी वारियर्स ने अब तक 5 मैच खेले हैं। इन 5 मैचों में यूपी वारियर्स ने 3 मैच हारे हैं और 2 मैच जीते हैं। -0.124 के नेट रन रेट के साथ यूपी वारियर्स के पॉइंट्स टेबल पर 4 पॉइंट्स हैं।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।