UAE vs BAN 2nd T20I: इन दिनों बांग्लादेश और यूएई के बीच (UAE vs BAN) तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में यूएई ने इतिहास रचते हुए बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया। यह यूएई की टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ पहली जीत रही। बात सिर्फ पहली जीत तक सीमित नहीं रही, बल्कि यूएई ने सबसे बड़ा रन चेज करके भी कमाल किया।
यूएई का सबसे बड़ा रन चेज (UAE vs BAN)
मुकाबले में बांग्लदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 205/5 रन बनाए। फिर चेज करने उतरी यूएई ने 19.5 ओवर में 206/8 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। यह यएई का टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा रन चेज रहा।
मुकाबले का हाल (UAE vs BAN)
मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लदेश ने 20 ओवर में 205/5 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे हसन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन स्कोर किए।
इसके अलावा लिट्टन दास ने 32 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। इस दौरान यूएई के लिए जवादुल्लाह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। बाकी 2 विकेट सगीर खान ने अपने नाम किए।
रन चेज में यूएई का कमाल
मुकाबले में रन चेज के लिए मैदान पर उतरी यूएई ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की। टीम ने 19.5 ओवर में 206/8 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। इस दौरान टीम के लिए कप्तान मोहम्मद वसीम ने 42 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए।
इसके अलावा मोहम्मद जोहेब ने 34 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। इस दौरान बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम, नाहिद राणा और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट चटकाए।
Read more: