UAE Denies PSL 2025 Due To Jay Shah: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण पहले आईपीएल 2025 (IPL 2025) को एक हफ्त के लिए स्थगित किया गया। फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला किया। स्थगित होने से पहले पाकिस्तान की तरफ से इस बात का एलान कर दिया गया था कि टूर्नामेंट के बाकी मुकाबले यएई में होंगे। तो क्या जय शाह की वजह से यूएई ने PSL अपने देश में नहीं होने दिया?
यूएई से पाकिस्तान को मिली निराशा (Jay Shah)
पाकिस्तान के खराब हालात को देखते हुए पीसीबी ने इस बात का एलान कर दिया कि पीएसएल के बाकी के 8 मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। लेकिन, यूएई ने पाकिस्तान को इस बात से इनकार कर दिया कि वह अपने देश में पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे हुए मैच नहीं करवा सकते। अब इसके पीछे बीसीसीआई के पूर्व सचिव और आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन जय शाह का हाथ बताया जा रहा है।
Jay Shah के कहने पर UAE में नहीं हुए पीएसएल के बाकी मैच?
क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि यूएई में पीएसएल के बाकी मैचों का ना होना आईसीसी के चेयरमैन जय शाह की प्रतिष्ठा और यूएई के क्रिकेट बोर्ड के साथ उनके संबंधों ने इसमें अहम किरदार अदा किया।
बताते चलें कि यूएई क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी जनरल मुबाशिर उस्मानी भारतीय मूल के मुंबई से हैं। जय शाह के अंडर में बीसीसीआई ने यूएई में आईपीएल के आधे सीजन और टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन करवाया था।
आधिकारिक तौर पर साफ नहीं हुआ (Jay Shah)
गौरतलब है कि इस बात को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि जय शाह के कहने पर पीएसएल के बाकी मैचों को दुबई में नहीं करवाया गया। दुबई के इनकार को बाद ही पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया था।
Read more:
भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ युद्ध विराम! अमेरिका ने समझाया, डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी