U-19 Asia Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारत के दो खिलाड़ियों ने मिलकर पकड़ा शानदार कैच, देखें वीडियो

U-19 Asia Cup 2024: अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हैं। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के मोहम्मद अमान और युद्धजीत गुहा ने मिलकर एक शानदार कैच लपका है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
IND vs PAK U-19 Asia Cup 2024

U-19 Asia Cup 2024

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

U-19 Asia Cup 2024: मौजूदा समय में यूएई में अंडर-19 एशिया कप 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट के तीसरे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हैं। इस मैच में पाकिस्तान की अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में मुकाबले के दौरान एक मजेदार घटनी घटी।

दरसअल, इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आई। हालाँकि, भारत के गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के गेंदबाजों की खूब कुटाई की। हालाँकि, टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों ने मिलकर एक शानदार कैच लपका है और अब इसका वीडियो सामने आया है।

मोहम्मद अमान और युद्धजीत गुहा ने पकड़ा शानदार कैच 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की। उनके सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए ही 160 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद आयुष म्हात्रे ने उस्मान खान को 60 रनों पर ऑउट कर पाकिस्तान की 160 रनों की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने 170 रनों के स्कोर पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट भी अपने नाम किया।

आयुष ने मुकाबले के 33वें ओवर की पहली गेंद फेंकी और इस दौरान स्ट्राइक पर हरुन अरशद मौजूद थे। अरशद ने आयुष के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में चली गई। इस दौरान कैच लेने के लिए भारत के मोहम्मद अमान दौड़े लेकिन उनके हाथ से गेंद लगकर बाहर चली गई। तो वहीं दूसरी तरफ कैच लेने के लिए युद्धजीत गुहा ने भी दौड़ लगाई थी और जैसे ही अमान के हाथ से गेंद फिसली, गुहा ने इसे कैच कर लिया और टीम इंडिया को दूसरी सफलत मिल गई।

पाकिस्तान ने बनाया पहाड़ जैसा लक्ष्य 

अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान की अंडर-19 टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बना लिए हैं और भारत को 282 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तानी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान ने 147 गेंदों पर 5 चौके और 10 छक्के की मदद से 159 रनों की पारी खेली।

 

READ MORE HERE

 

India vs Prime Minister 11: के खिलाफ अभ्यास मैच में बारिश ने डाला खलल, मुकाबला शुरू होने में हुई देरी

England Cricket Board ने अपने खिलाड़ियों पर PSL सहित अन्य लीग में खेलने से लगाया प्रतिबंध, सिर्फ IPL में खेलते हुए आएंगें नजर

'वो बुमराह से बेहतर हैं...' भारत के पूर्व बल्लेबाज ने Arshdeep Singh को बताया जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज

India vs Prime Minister 11: बारिश की वजह से नहीं हो सका पहले दिन का मुकाबला, दूसरे दिन 50 ओवर का होगा मैच

Latest Stories