गेंदबाज ने छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत, 'प्लेयर ऑफ द मैच' का भी मिला खिताब; देखें VIDEO

Trent boult: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बल्ले के साथ कमाल करते हुए टीम को जीत दिला दी। बोल्ट को इसके लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया।

iconPublished: 10 Jul 2025, 12:31 PM
iconUpdated: 10 Jul 2025, 11:34 PM

Trent boult Won Match With Bat, SFU vs MINY: इन दिनों खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) का एलिमिनेटर मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला गया। मुकाबले में एमआई ने जीत दर्ज की। टीम को जीत दिलाने में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बल्ले से कमाल करते हुए अहम योगदान दिया।

बोल्ट को इस शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब से भी नवाजा गया। छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए बोल्ट ने टीम के लिए 13 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 22 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 169.23 का रहा।

रन चेज में एमआई न्यूयॉर्क का कमाल, ट्रेंट बोल्ट ने लूटी महफिल

बता दें कि मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स 19.1 ओवर में 131 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के लिए जेवियर बार्टलेट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 रन स्कोर किए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी एमआई की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप नजर आया। टीम को पहला झटका 43 रन के स्कोर पर और दूसरा 45 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद टीम ने तीसरा विकेट 81 रन पर, चौथा 92 रन पर और पांचवां व छठा 98 रन पर गंवा दिया। इसके बाद टीम को सातवां झटका 107 रन पर लगा।

नौवें नंबर पर बोल्ट ने बल्ले से बिखेरा जादू

इसके बाद नौवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे ट्रेंट बोल्ट ने बल्ले से कमाल करते हुए शानदार पारी खेली। बोल्ट की पारी की मदद से एमआई ने 19.3 ओवर में 132/8 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। बोल्ट टीम के लिए तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। इस दौरान यूनिकॉर्न्स के लिए हसन खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

Read more: IND vs ENG 3rd Test Day 1 Weather: लॉर्ड्स टेस्ट में बारिश बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल? जाने कैसा रहेगा पहले दिन का मौसम

Follow Us Google News