Trent Boult Set To Return MI Ahead Of IPL 2025 Resumption: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बचे हुए मैचों का बिगुल बज चुका है। 17 मई से बचे हुए आईपीएल 2025 के 13 लीग स्टेज और 2 क्वालीफायर, 1 एलिमिनेटर मैच के साथ फाइनल मैच खेला जाना है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए। इन सबके बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

मुंबई इंडियंस के खेमे में वापस लौटा यह धाकड़ गेंदबाज!

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दोबारा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इसी बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बड़ा फैसला लिया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) IPL के बाकी बचे मैचों में खेलते नजर आएंगे। यानी फैंस को एक बार फिर ट्रेंट बोल्ट की तूफानी गेंदबाजी देखने को मिलेगी।

Mumbai Indians के प्लेऑफ में पहुंचने का गणित

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 14 पॉइंट्स मिले हैं और उनका नेट रन रेट +1.156 है। अगर मुंबई अपने बचे हुए दोनों मैच- दिल्ली कैपिटल्स (होम ग्राउंड पर) और पंजाब किंग्स (जयपुर में) जीत जाती है, तो वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच सकती है। ऐसे में उसे किसी दूसरी टीम के नतीजों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

हालांकि अगर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सिर्फ एक ही मैच जीत पाती है और उनके कुल 16 पॉइंट्स होते हैं, तो फिर उन्हें बाकी टीमों के नतीजों का भी इंतजार करना होगा। वहीं, अगर दोनों मैच हार जाते हैं, तो मुंबई टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का नेट रन रेट बाकी टीमों के मुकाबले काफी अच्छा है (+1.156), इसलिए अगर प्लेऑफ की रेस में मामला टाई होता है, तो यह रन रेट उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

आईपीएल 2025 में ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन

ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 12 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 8.49 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए हैं। इस सीजन में उन्होंने अब तक एक पारी में 4 विकेट भी लिए हैं। वहीं, अपने आईपीएल करियर में अब तक ट्रेंट बोल्ट ने 8.31 की इकॉनमी से 139 विकेट लिए हैं।

Read More Here:

WTC Final 2025 के लिए हुआ दोनों टीमों का ऐलान, एक क्लिक में जानें कब और कहां खेला जाएगा SA vs AUS का महामुकाबला

IPL 2025 के ये स्टार खिलाड़ी दिखाएंगे WTC Final 2025 में अपना जलावा, जानें किसे मिला SA vs AUS में खेलने का मौका

क्या है ऑपरेशन सिंदूर का मतलब? इन क्रिकेटरों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, सहवाग ने लिखा "तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा..."

Gautam Gambhir ने कही बड़ी बात! पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान से खेलें या नहीं? जानिए क्या दिया जवाब!