भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चर्चा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती है। अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड(travis head) ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी बात बोली है। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा को देख उन्हें बहुत कुछ सिखने को मिला है।

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान ट्रैविस हेड ने Rohit Sharma के तारीफों के पुल बांधे और कहा कि उन्होंने भले ही शर्मा के साथ कम वक्त बिताया हो लेकिन उनको दूर से ही देख कर काफी कुछ सीखा है।

Rohit Sharma
Rohit Sharma

हेड ने शतक लगाकर तोड़ा था भारत का सपना

ये वही ट्रैविस हेड है जो एक समय भारत के सपने को अपने शतक से तोडा था। उस दौरान सिर्फ रोहित शर्मा के आंखों में आँशु नहीं थे, बल्कि पूरा देश रोया था। इन्होने भारतीय टीम के खिताबी सपने को तोडा था।

साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ट्रैविस हेड ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से शतक लगाकर भारत को हराया था। जिसका दुःख आज तक भारत नहीं भूल पाया। हालांकि मैच के बाद मैदान के बाहर दोनों खिलाड़ियों के बीच गहरा सम्मान देखने को मिला था

Rohit Sharma की बल्लेबाजी प्रेरणा दायक है : ट्रैविस हेड

ट्रैविस हेड स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "रोहित पिछले कई सालों से फ्रंट से लीड कर रहे हैं। उनकी सोच और खेलने का तरीका कई खिलाड़ियों को सकारात्मक नजरिए से खेलने की प्रेरणा देता है।" हेड ने रोहित के शांत स्वभाव और उनकी कप्तानी को लेकर भी तारीफ की।

मुंबई ने Rohit Sharma को दिया सम्मान

रोहित शर्मा का करियर और उनके योगदान को याद करते हुए, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड उनके नाम कर दिया है। अब 'डाइवचा लेवल पवेलियन 3' को 'रोहित शर्मा स्टैंड' के नाम से जाना जाएगा।

Read More :

BCCI ने गौतम गंभीर को दिया बड़ा झटका! करीबी दोस्त अभिषेक नायर सहित इन 3 लोगों को टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से किया बाहर

क्रिकेट इतिहास का सबसे शानदार सुपर-ओवर कब खेला गया? जब 23 साल के जसप्रीत बुमराह ने 7 बॉल फेंकी और दिए मात्र 6 रन

क्रिकेट या बिजनेस! IPL की ब्रांड वैल्यू जान चौंक जाएंगे आप, 47 देशों की GDP से भी ज्यादा है वैल्यू

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।