भारत ने लगभग एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी है। 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 25 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2025 तक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई, जिसमें टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला सिडनी में हुआ, जहां भारतीय टीम को 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
बुमराह की चोट बनी भारत की कमजोरी
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन से ही जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण बार-बार मैदान से बाहर होते रहे। इस स्थिति का फायदा ऑस्ट्रेलिया ने उठाया। भारत की हार और बुमराह की चोट पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक बड़ा खुलासा किया।
ट्रेविस हेड ने साझा की जीत की रणनीति
सिडनी टेस्ट के बाद ट्रेविस हेड ने जीत की रणनीति पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा,
बुमराह की अनुपस्थिति पर हेड का बयान
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी पर ट्रेविस हेड ने कहा,
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह का प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने सीरीज की 9 पारियों में 13.06 की औसत से कुल 32 विकेट चटकाए और सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज बने।
भारत के खिलाफ हेड का प्रदर्शन
ट्रेविस हेड ने भी इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 9 पारियों में 56.00 की औसत से कुल 448 रन बनाए और सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत प्रदर्शन के दम पर भारत से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वापस हासिल कर ली।
ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच
Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल