Travis Head के अंदर जागा टीम इंडिया के लिए प्रेम, इन 2 खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

Travis Head praises these 2 indian players: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हो चुका है। आखिरी टेस्ट में मिली हार के चलते उन्हें 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी। CRICKET

author-image
By Raj Kiran
New Update
Travis Head praises these 2 indian players

Travis Head praises these 2 indian players

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Travis Head: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हो चुका है। आखिरी टेस्ट में मिली हार के चलते उन्हें 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी। पूरी श्रृंखला के दौरान कई सारे भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी निराश किया। वहीं दो ऐसे युवा भी थे, जिन्होंने पहले दौरे पर ही अपनी अमिट छाप छोड़ी। यशस्वी जयसवाल और नीतीश कुमार रेड्डी वो नाम हैं, जिनकी तारीफ़ करने पर ट्रेविस हेड भी मजबूर हो गए हैं। अंतिम टेस्ट के बाद इस धुरंधर खिलाड़ी ने भारतीय युवाओं को लेकर क्या कुछ कहा, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानने वाले हैं। 

Travis Head ने बांधे यशस्वी-नीतीश की तारीफों के पुल 

यशस्वी जयसवाल और नीतीश रेड्डी के लिए हालिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज काफी शानदार गुजरी। यशस्वी भारत की ओर से पहले और श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। 23 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से 5 टेस्ट की 10 पारियों में 391 रन निकले। उनका सर्वोच्च स्कोर 161 रहा।

वहीं नीतीश रेड्डी ने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों के दौरान 37.25 की औसत से 298 रन बनाए। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में बनाए 114 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इसके अलावा नीतीश ने गेंदबाजी से भी काफी प्रभावित किया। इस युवा खिलाड़ी ने 5 विकेट अपने नाम किए।

सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने इन दोनों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,

"जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा शानदार रहा। मैं पहले से ही जानता हूं कि नीतीश कुमार रेड्डी कितने अच्छे हैं, यह भारतीय युवाओं का शानदार प्रदर्शन था।"

 

Read More Here: 

IND vs AUS 5th Test Match: दूसरे दिन भी गेंदबाजों की बादशाहत जारी, भारतीय टीम के हाथ से फिसला मुकाबला, देखें हाइलाइट्स!

टीम से ड्रॉप होने, रिटायरमेंट की खबरें, ड्रेसिंग रूम चैट लीक, Rohit Sharma द्वारा सभी सवालों का बेबाक जवाब

IND vs AUS 5th Test: विराट कोहली की वही गलती बरकरार, दूसरी पारी में नहीं चला बल्ला, स्कॉट बोलैंड ने बनाया शिकार!

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने Yashasvi Jaiswal, मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई करते हुए बनाया रिकॉर्ड

Latest Stories