Border Gavaskar Trophy के टॉप-5 मोमेंट्स

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट को 6 विकेट से जीत लिया है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 3-1 के अंतर से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 10 साल के इंतजार के बाद जीती है।

WTC फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना ली है। WTC फाइनल से भारत बाहर हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया का ऐसा रहा प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में एडिलेड टेस्ट को 10 विकेट से जीता, फिर मेलबर्न में 184 रनों से जीत प्राप्त की और अब सिडनी टेस्ट को 6 विकेट से जीता है।

मिचेल स्टार्क, बहुत धीमी गेंदबाजी करते हो - यशस्वी जायसवाल

भारत बनाम पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क से कहा था कि वो बहुत धीमी गेंदबाजी करते हैं। जबकि स्टार्क निरंतर 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं। जायसवाल ने पर्थ में 161 रन की पारी खेली थी।

17 पारियों के बाद आया विराट कोहली का शतक

विराट कोहली ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था। कोहली उसके बाद 16 पारियों में केवल 2 फिफ्टी लगा पाए थे, लेकिन पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका शतक का इंतजार आखिरकार 17वीं पारी में समाप्त हुआ। ये उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का 81वां शतक रहा।

सैम कोंस्टस से भिड़े विराट कोहली

19 साल के सैम कोंस्टस ने मेलबर्न टेस्ट में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया। पहले ही मैच में उन्होंने 60 रनों की धुआंधार पारी खेली। कोंस्टस का ध्यान भटकाने के लिए कोहली ने उन्हें कंधा मार दिया था। इस घटना के लिए कोहली पर मैच फीस का 20 फीसद जुर्माना लगा और एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला।

जसप्रीत बुमराह के तीन बार 5-विकेट हॉल

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लिए, जो सबसे ज्यादा रहे। उन्होंने सीरीज में कुल तीन बार किसी एक पारी में 5-विकेट हॉल प्राप्त किया। बुमराह ने पर्थ टेस्ट (पहली पारी), ब्रिसबेन टेस्ट (पहली पारी) और मेलबर्न टेस्ट (दूसरी पारी) में ऐसा किया था।

ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने दिया सेंड-ऑफ

एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ट्रेविस हेड ने 140 रन की पारी खेली। जब मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड करने के बाद सेंड-ऑफ दिया तो मैदान में माहौल गरमा गया था। दोनों को सजा के तौर पर एक-एक डिमेरिट पॉइंट मिला।