IPL की 5 सबसे बड़ी पार्टनरशिप ! HIGHEST PARTNERSHIP IN IPL HISTORY

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है जहा पुरे विश्व के महान खिलाडी खेलते हुए दिखाई देते है l इस आर्टिकल में आईपीएल की उन 5 सबसे बेहतरीन साझेदारी का वर्णन किया गया है l

New Update
TOP5 IPL PARTNERSHIP
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 IPL दुनिया की सबसे बड़ी लीग है जहा पुरे विश्व के महान खिलाडी खेलते हुए दिखाई देते है l ये एक 20 ओवर का टूर्नामेंट है जो हर साल अप्रैल या मई में खेला जाता है l इस लीग को पुरे भारत में रोमांच के साथ देखा जाता है l

इस लीग को लोकप्रिय इसके खिलाडी बनाते है, और सबसे ज्यादा दिलचस्बी लोगों को खिलाड़ियों की बैटिंग देखने में आती है l आईपीएल में हर साल नए RECORDS देखने को मिलते है और कई सारी साझेदारी भी देखने को मिलती है l इस आर्टिकल में आईपीएल की उन 5 सबसे बेहतरीन साझेदारी का वर्णन किया गया है l

5. क्रिस गेल और विराट कोहली 

vk cg
Chris Gayle और Virat Kohli ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते समय 204* की एक शानदार पारी खेली थी l ये पारी उन्होंने 17 मई 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्‍स के खिलाफ खेली थी l 

4. एडम क्रेग गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श 

marsh
 एडम क्रेग गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श दोनों किंग्स एलेवेन पंजाब के लिए खेलते थे और दोनों ने 17 मई 2011 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 206 रन की बड़ी पारी खेली थी l 

3. क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल 

de kl
क्विंटन डी कॉक और KL RAHUL दोनों ही खिलाडी लखनऊ सुपर जेंट्स के लिए खेलते है और दोनों ने 18 मई 2022 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 210* की उम्दा पारी खेली l

2. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स 

vk ab
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दो महान खिलाडी जिन्होंने 10 मई 2015 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 215* की एक जबरदस्त पारी खेली l विराट कोहली अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते है, पर एबी डिविलियर्स ने रिटायरमेंट ले ली है l

1.  विराट कोहली और एबी डिविलियर्स

rcb ab vk
 विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दोनों ने मिलके एक बार फिरसे गुजरात लायंस के खिलाफ 14 मई 2016 को 229 रन की तूफानी पारी खेली l ये आईपीएल के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी पारी है l

 

Read more here : 

KL RAHUL ने तोडा MS DHONI का रिकॉर्ड !

MS DHONI खेलेंगे T20 WORLD CUP 2024! रोहित से फैंस की मांग

क्यों हुआ UMPIRE INDIANS TREND? MI पर लगे गंभीर आरोप

DC vs SRH PLAYING 11: क्लासेन-हेड नाम के तूफान को कैसे रोकेगी दिल्ली?

Latest Stories