चोर उल्टा कोतवाल को डांटे! इंग्लैंड के कोच ने लिया जैक क्रॉली का पक्ष, शुभमन गिल पर लगाया 'दोहरे मापदंड' का आरोप

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का अंत जैसे-जैसे नज़दीक आया, मैदान पर तनाव और नोकझोंक साफ नजर आने लगी। इसी बीच, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और अब इंग्लैंड के स्किल्स कोच टिम साउदी (Tim Southee) ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया।

iconPublished: 13 Jul 2025, 09:05 AM

Tim Southee accuses Shubman Gill: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते मैदान पर काफी तीखी बहस देखने को मिली। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के बीच तीखी बहस हुई। दरअसल, भारतीय खेमे का आरोप था कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज खेल का समय बर्बाद कर रहे हैं। अब इस मामले में इंग्लैंड के स्किल्स कोच टिम साउदी ने गिल पर 'दोहरा मापदंड' अपनाने का आरोप लगाया है।

गिल और क्राउली के बीच विवाद की जड़

यह घटना तीसरे दिन के आखिरी सेशन में हुई जब भारत की पहली पारी समाप्त होने के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू होनी थी। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद ली और जैक क्रॉली स्ट्राइक पर थे। लेकिन गेंदबाजी से ठीक पहले दो बार वह क्रीज से हट गए, जिससे शुभमन गिल काफी नाराज हो गए। गिल का गुस्सा कैमरे में साफ दिखाई दिया।

बात यहीं खत्म नहीं हुई, जब जैक क्रॉले ने चौथी गेंद पर हाथ में चोट का इशारा किया और फिजियो को बुलाया, तो भारतीय खिलाड़ी उनके पास गए और ताली बजाने लगे। यह ताली सहानुभूति में नहीं, बल्कि व्यंग्य में थी। इस घटना के कारण धीरे-धीरे मैदान पर आकर और समय गंवाकर इंग्लैंड ने भारत को केवल एक ओवर ही फेंकने दिया, जबकि दो ओवर की उम्मीद थी।

साउथी ने गिल पर लगाए 'पाखंड' के आरोप

तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिम साउदी ने कहा, "शुभमन गिल कल खुद मैदान पर मालिश ले रहे थे, तब किसी ने कुछ नहीं कहा। अब अगर क्रॉली चोटिल हैं, तो उसमें परेशानी क्या है?" उन्होंने आगे कहा, "यह सब खेल का हिस्सा है, जब दिन का खेल खत्म होने वाला हो तो इस तरह की चीजें आम हैं।"

Tim Southee accuses Shubman Gill against Zak Crawley for IND vs ENG Day 3 Lords Test Last Over Drama

टिम साउदी ने हल्के अंदाज़ में ये भी कहा कि क्रॉली की उंगली की चोट का रात में मूल्यांकन किया जाएगा। लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि दोनों टीमों के बीच खेल अच्छे माहौल में खेला जा रहा है। उन्होंने कहा, "तीन दिन काफी कड़े रहे हैं और दोनों ओर से ऊर्जा देखना अच्छा है।"

Read More Here: तीसरे दिन के लास्ट ओवर में जैक क्रॉली की गंदी हरकत के बाद टीम इंडिया ने तोड़ी चुप्पी! बताई शुभमन गिल के गुस्से की वाजिब वजह

Follow Us Google News