Tim David: क्या प्लेऑफ से पहले फिट हो जाएंगे टिम डेविड, जानें क्या है उनकी चोट की अपडेट?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार खिलाड़ी Tim David को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 24 May 2025, 09:26 AM

Tim David Injury Update: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच अब धीरे-धीरे अपने प्लेऑफ की टक्कर की तरफ बढ़ रहा है। जहां एक के बाद एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में बड़ी शान के साथ प्लेऑफ में कदम रख चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को शुक्रवार को करारा झटका लगा है। उन्हें इस दिन सनराइजर्स हैदराबाद से तो बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। तो साथ ही उनके स्टार खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) की चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है।

क्या है Tim David की इंजरी अपडेट?

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में टिम डेविड (Tim David)की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लेकिन वो काफी मुश्किल में नजर आए। ऐसे में हर कोई टिम डेविड की चोट की अपडेट के बारे में जानना चाहता है कि क्या वो प्लेऑफ में खेलने के लिए फिट होंगे या नहीं।

टिम डेविड का जल्द फिट होना नहीं है आसान

टिम डेविड (Tim David) को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है। ये चोट क्रिकेटर्स के लिए काफी दर्द देती है। क्योंकि इस चोट से उबरना बहुत जल्दी आसान नहीं होता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए टिम डेविड इस सीजन काफी अहम साबित हुए हैं। जो आखिरी के ओवर्स में आकर तेजी से रन जुटाते हैं। ऐसे में उनका इस तरह से चोटिल होना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। वैसे इनकी इंजरी को लेकर फिलहाल तो कोई अपडेट सामने नहीं आयी है। लेकिन 29 मई से शुरू हो रहे प्लेऑफ मैचों में उनकी उपलब्धता पर सस्पेंस बना हुआ है।

कैसे लगी टिम डेविड को चोट?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को खेले गए मैच में ऑरेंज आर्मी के बल्लेबाज ईशान किशन ने जबरदस्त फ्लिक शॉट खेला था। इस शॉट को रोकने के लिए टिम डेविड दौड़ने लगे तो दौड़ते-दौड़ते ही उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। हालांकि उन्होंने गेंद को रोककर थ्रो जरूर किया। लेकिन इसके बाद उन्होंने फिजियो को इशारा किया और वो मैदान से बाहर चले गए। उनकी हालात को देखकर लगता है कि उन्हें गंभीर चोट लगी है।

Also Read- मक्खन की तरह टॉप-2 में पहुंच सकती है Punjab Kings, इन 2 टीमों के लिए करनी होगी हार की दुआ!

Follow Us Google News