भारतीय टीम को मिल गया अगला विराट कोहली, Tilak Varma ने अंतिम 5 टी20 मैचों में किया है कमाल, देखें स्टैट्स!

Tilak Varma: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबलें में तिलक वर्मा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई हैं। उनके पिछले 5 पारियों में 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Tilak Varma Last 5 Innings

Tilak Varma Last 5 Innings

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबलें में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबलें में 2 विकेट से हराकार इस सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं। भारतीय टीम को इस मुकाबलें में तिलक वर्मा ने अकेले ही दम पर जीता दिया है। तिलक वर्मा शुरुआत से एक तरफ खड़े रहे जहां उंन्होने शुरुआत से सोची और संभली हुई बल्लेबाजी की थी। इसी कारण वे इस मैच को अंत तक लेकर गए और आसानी से ये मुकाबला भारतीय टीम की झोली में डाल दिया था। 

तिलक वर्मा पिछली 5 पारियों से है कमाल के फॉर्म में

तिलक वर्मा ने पिछले साल ही टी20 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। उसके बाद से वें लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है और उंन्होने काफी खूबसूरत पारियां भी खेली है जिस कारण उनकी काफी प्रशंसा हो रही है।

उनके पिछले 5 पारियों के बारे में बात की जाए तो उन्होंने पिछली 5 पारियों में 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है। उनकी पिछली 5 पारियां कुछ इस प्रकार है: 20(20) बनाम साउथ अफ़रिफा, 107(56) बनाम साउथ अफ्रीका, 120(47) बनाम साउथ अफ्रीका, 19(16) बनाम इंग्लैंड और 72*(55) बनाम इंग्लैंड

कैसा रहा मुकाबलें का हाल

इस मुक़ाबले के बारे में बात करी जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी बल्लेबाजो के अहम योगदान की मदद से इंग्लैंड ने 165 रन बना लिए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम की शरूआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने लगातार विकेट गवाए लेकिन टिकक वर्मा ने अंतिम ओवर में भारतीय टीम को ये मुक़बाला जीता दिया था।



Read More Here:

Shardul Thakur ने ठोका एक और शानदार शतक, शानदार सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल

रणजी ट्रॉफी में Ravindra Jadeja का कहर जारी, दूसरी पारी में 7 विकेट झटक कर दिल्ली को किया ध्वस्त!

Virender Sehwag भी 20 साल बाद अपनी पत्नी से लेंगे तलाक! क्या है सच्चाई?

दूसरे टी20 के लिए Team India के खिलाड़ी स्टाइल से पहुंचे चेन्नई, होटल में हुआ शानदार स्वागत, देखें वीडियो

Latest Stories