इंग्लैंड में आग उगल रहा इस स्टार खिलाड़ी का बल्ला, हेडिंग्ले टेस्ट सीरीज के बीच जड़ दी ताबड़तोड़ सेंचुरी

हेडिंग्ले में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड में शतक जड़कर सभी का ध्यान खिंचा है।

iconPublished: 24 Jun 2025, 05:39 PM
iconUpdated: 24 Jun 2025, 11:34 PM

लीड्स के मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने 5 शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

हालांकि, इसी बीच भारत के एक और सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड में कमाल किया है। टॉप ऑर्डर का यह बल्लेबाज इस वक्त भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। बल्कि इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने डेब्यू मुकाबले में शतक जड़कर सभी का ध्यान खींचा है।

तिलक वर्मा ने जड़ा डेब्यू पर शतक

भारतीय टीम के युवा सितारे तिलक वर्मा ने हैम्पशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू करते हुए पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। अपने पहले ही मैच में इस युवा बल्लेबाज ने शतक जड़कर अपने दमखम का पूरा प्रदर्शन किया है।

तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में एक अहम वक्त पर हैम्पशायर की पारी को संभाला। वे जब बल्लेबाज़ी करने के लिए आए, तब टीम ने 34 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि उन्होंने धैर्य और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाज़ी को संभाला। 239 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के भी लगाए।

Image

टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करने के लिए तैयार

शतक जड़ने के बाद मीडिया से बात करते हुए तिलक वर्मा ने कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है। मैं इस मौके का लंबे समय से इंतजार कर रहा था। टी20 अंतरराष्ट्रीय में मैं दुनिया का नंबर 3 बल्लेबाज हूं, तो हर कोई यही सोचता है कि मैं एक अच्छा टी20 बल्लेबाज हूं। लेकिन मैं जानता हूं, और मैं ये बात काफी समय से कहता आ रहा हूं, कि मैं एक अच्छा टेस्ट खिलाड़ी भी हूं।”

Read more: डेब्यू हो तो ऐसा... इंग्लैंड की जमीं पर चमके ईशान किशन और तिलक वर्मा, अंग्रेज गेंदबाजों को जी भर कूटा

Follow Us Google News