Table of Contents
IPL 2025: आईपीएल के हर सीजन से कई युवा खिलाड़ी निकलकर सामने आते हैं, जो आगे चलकर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। तो वहीं तमाम दिग्गज खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से उनके करियर पर तलवार लटकने लगती है। इसी कड़ी में तीन खिलाड़ी शामिल हैं, जो इस बार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से वे भारत की टी-20 टीम से ड्रॉप हो सकते हैं। इस कड़ी में चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे, हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का नाम शामिल है।

IPL 2025 के बाद इन 3 खिलाड़ियों का करियर हो सकता है खत्म
1. शिवम दुबे
शिवम दुबे ने चेन्नई के लिए पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्हें भारतीय टी20 टीम में जगह मिली थी। हालांकि, आईपीएल 2025 में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। दुबे ने 13 मैचों में सिर्फ 182 रन बनाए, जिसमें उनकी स्ट्राइक रेट 130 से भी कम रही। उनकी खराब फॉर्म सीएसके की हार का एक बड़ा कारण बनी और अब सेलेक्टर्स उन्हें टी20 टीम से बाहर कर सकते हैं।
2. मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, शमी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 8 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 9.5 से ज्यादा रही। शमी की गति और स्विंग में कमी साफ नजर आई, जिसके चलते वह बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। ऐसे में उनकी टी20 टीम में जगह बनाए रखना मुश्किल हो सकता है।
3. संजू सैमसन
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और पिछले कुछ सालों से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। सैमसन ने 13 मैचों में 210 रन बनाए लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट 128 रही और वह बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे। विकेटकीपिंग में भी उनकी कुछ गलतियां सामने आईं। ऐसे में उन्हें भी बाहर किया जा सकता है।
Read More: मैच के दौरान कॉपी पर क्या लिखते हैं राहुल द्रविड़? IPL 2025 के बीच दिग्गज ने राज से उठाया पर्दा