अगले महीने जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों के टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया हैं। विराट कोहली के टेस्ट से सन्यास की घोषणा कुछ खिलाड़ियों के लिए सुनेहरा मौका लेकर आई है।

दरअसल कोहली के इस निर्णय के कारण अब भारतीय टीम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता हैं। कई ऐसे युवा बल्लेबाज हैं जो कोहली की मौजदगी में टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे। लेकिन अब उनके लिए दरवाजा खुल सकता है तो आइये जानते हैं कौन हैं वह तीन खिलाड़ी जिन्हे मिल सकता हैं मौका ?

Virat Kohli के सन्यास के बाद इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Virat Kohli
Virat Kohli

1. करुण नायर

करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में दुबारा आने का मौका मिल सकता है। वह साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिए थे। हालांकि इसके बावजूद भी उन्हें दुबारा मौका नहीं दिया गया। विराट कोहली(Virat Kohli) और कुछ स्थायी खिलाड़ियों के चलते उन्हें हमेशा प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। लेकिन अब उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिल सकता है।

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन में काफी शानदार रहा है। वह तकनीकी रूप से एक मजबूत बल्लेबाज रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें आज तक टेस्ट में खेलने का मौका नहीं दिया गया। लेकिन विराट कोहली की जगह खाली होने के बाद गायकवाड़ को उनकी जगह मिलने की उम्मीद है।

साई सुदर्शन

आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन लगातार फॉर्म में दिखाई दिए। युवा बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलता है, तो वह इसी फॉर्म के साथ इंग्लैंड के खिलाफ पहाड़ खड़ा कर सकते हैं। कोहली(Virat Kohli) के सन्यास के बाद, इस बार चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका जरूर देना चाहेंगे।

Read More :

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद अब ये 3 खिलाड़ी भी गौतम गंभीर की कोचिंग में ले सकते हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

3 कारण क्यों प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ मिलना चाहिए मौका, गेंद से बरपा सकते हैं कहर