Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच इस वक्त जिस तरह की तनाव भरी स्थिति चल रही है, ऐसे में देखा जाए तो क्रिकेट पर भी इसका असर साफ तौर पर पड़ता नजर आ रहा है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक मसलो के कारण एक दशक से भी ज्यादा समय हो चुका है, दोनों टीमों ने कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेला है।

बस आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आते हैं। इस साल देखा जाए तो भारत की मेजबानी में सितंबर महीने में एशिया कप (Asia Cup 2025) का आयोजन होना है लेकिन अब पाकिस्तान यहां से बाहर हो सकता है जिसमें केवल 6 टीमें हिस्सा लेती नजर आएगी।

इस बार बिना पाकिस्तान के होगा Asia Cup 2025

Asia Cup 2025

भारत-पाकिस्तान के बीच किस तरह से मसले हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 2012 के बाद दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं हुआ है। मौजूदा समय में भी दोनों देशों के बीच हालत काफी ज्यादा मुश्किल भरे हैं और ऐसी स्थिति बिल्कुल भी नहीं बन रही है कि दोनों एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए।

आपको बता दे कि एशिया कप (Asia Cup 2025) की मेजबानी भारत के पास है और सभी टूर्नामेंट के मुकाबले भारत में खेले जाने हैं। यही वजह है कि इस टूर्नामेंट से बीसीसीआई पड़ोसी देश पाकिस्तान की छुट्टी कर सकता है। अगर एशिया क्रिकेट काउंसिल बीसीसीआई पर पाकिस्तान को खिलाने का दबाव बनाता है तो इस स्थिति में भारत इस पूरे टूर्नामेंट का बहिष्कार भी कर सकता है।

भारत समेत ये 6 टीमें लेगी हिस्सा

अगर पाकिस्तान भारत की मेजबानी में खेले जाने वाली एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा नहीं लेता है तो फिर यह सोचने वाली बात है कि कौन सी टीमे इसमें खेलती नजर आएगी तो आपको बता दे कि इस स्थिति में भारत के साथ, बांग्लादेश, अफगानिस्तान श्रीलंका, नेपाल और हांगकांग के बीच टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा सकता है।

एशिया कप 2022 में भी हांगकांग में हिस्सा लिया था और अगर इस बार पाकिस्तान बाहर होता है तो हांगकांग को छठी टीम के रूप में यहां शामिल किया जा सकता है। यही वजह है कि कोई भी स्थिति पाकिस्तान के पक्ष में नजर नहीं आ रही है।

Read Also: टी20 इंटरनेशनल मैच में दिखा टेस्ट का नजारा, 20 ओवर से पहले डिक्लेयर की पारी और जीता मैच!