आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नजर आ रही है, जहां लगभग 2 महीने के रोचक मुकाबले के बाद टॉप 4 टीमें फाइनल हो चुकी है, जिनके बीच आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाएगा।

हालांकि अभी भी प्वाइंट्स टेबल में अपने आप को ऊपर रखने के लिए जंग देखने को मिल रही है, पर इस वक्त देखा जाए तो इस सीजन आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के लिए एक ऐसी टीम काफी मजबूत दिख रही है, जिसने अभी तक एक बार भी आईपीएल का टाइटल नहीं जीता है।

17 साल में पहली बार IPL 2025 का खिताब जीतेगी ये टीम

IPL 2025

हम यहां जिस फ्रेंचाइजी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं रॉयल चैलेंज बेंगलुरु है जो इस बार अपना पहला ट्रॉफी जीतने की मजबूत दावेदार नजर आ रही है। आपको बता दे कि इस टीम ने अब तक 17 सीजन खेला लेकिन कोई भी खिताब नहीं जीत पाई। इसके बावजूद भी यह टीम फैंस के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही है। इस बार टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है जिन्होंने बड़ी ही शांत व संतुलित रूप से टीम का नेतृत्व किया।

खास तौर पर टीम ने अपने बाहरी मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की। टीम ने पिछले कुछ सालों में अपने गेंदबाजी विभाग में काफी संघर्ष किया है। यही वजह है कि इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम में काफी कुछ परिवर्तन देखने को मिला। प्रबंधन ने अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड को शामिल कर इस कमजोरी को दूर करने की कोशिश की। यह दोनों ही नई गेंद को स्विंग कर सकते हैं और पावर प्ले के अंदर विकेट ले सकते हैं जिन्होंने ऐसा बखूबी करके दिखाया।

नए कप्तान और स्टार खिलाड़ियों ने बदल दी टीम की किस्मत

रजत पाटीदार की कप्तानी में इस सीजन (IPL 2025) आरसीबी की किस्मत बदलती नजर आई, जो पिछले कई सालों में नहीं हुआ, वह इस साल अब होने जा रहा है, जहां टीम के कप्तान रजत पाटीदार को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बेहतरीन अनुभव का भी जमकर फायदा मिला, जो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं।

पिछले तीन सीजन से यह देखा जा रहा था कि टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाजों पर अधिक निर्भरता रही थी लेकिन इस सीजन ऐसा कुछ भी नहीं था। शिर्ष क्रम में फिल शॉल्ट और देवदत्त पडिक्कल के अलावा आरसीबी के पास विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और टीम डेविड जैसे कई शानदार खिलाड़ी मौजूद है।

आरसीबी सबसे ज्यादा बार प्लेआँफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम है जिसने 10 बार प्लेऑफ का सफर तय किया है लेकिन खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन इस बार अपने खिताब का सूखा खत्म करने के लिए टीम काफी बेताब है।

Read Also: IPL 2025 की चैंपियन टीम का हो गया ऐलान! अपने नए कप्तान की अगुवाई में पहला आईपीएल टाइटल जीतने जा रही है ये टीम!