दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 59 रनों से मिली जीत ने मुंबई इंडियंस को सीधे प्लेऑफ में पहुंचा दिया है, जिसके बाद देखा जाए तो यह टीम अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) का खिताब जीतने की मजबूत दावेदार नजर आ रही है, जो इस सीजन अपना छठा टाइटल जीत सकती है। तीन बड़े कारण है जिससे इस साल टीम आईपीएल ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है।
IPL 2025: मजबूत टीम संयोजन

मुंबई इंडियंस के पास इस सीजन एक मजबूत टीम है जिसमें अनुभव और क्षमता वाले खिलाड़ी शामिल है। रोहित शर्मा के साथ-साथ कप्तान हार्दिक पांडया, सूर्यकुमार यादव जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भरमार है। हालांकि इस सीजन टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। हार्दिक की अगुवाई में टीम अपने शुरुआती पांच में से केवल एक ही मैच जीत पाई थी लेकिन फिर दमदार तरीके से वापसी करते हुए आखिरी के आठ में से सात मैच जीत कर इस टीम ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
अनुभव
मुंबई इंडियंस पहले ही 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और इस बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कई विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों का अनुभव टीम को प्लेऑफ में पहुंचा चुका है। यह टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है।
टीम में कई ऐसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने नेशनल लेवल पर अपनी टीम को आईसीसी का खिताब जिताया है और उनके इसी दमदार प्रदर्शन का असर इस फ्रेंचाइजी को मिलता नजर आ रहा है। फिर चाहें वह रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव हो या फिर गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह या मिचेल सेंटनर हो।
शानदार खेल प्रदर्शन
टूर्नामेंट की शुरुआत में टीम का प्रदर्शन थोड़ा जरूर डगमगाया लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को संभाल लिया, जिनकी टीम इस वक्त इस लीग में सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जा रही है। दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के नए शेड्यूल के इंटरनेशनल कैलेंडर से टकराने के कारण मुंबई इंडियंस के विल जैक्स, रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉस टीम का हिस्सा नहीं हो पाए लेकिन विल जैक्स की जगह जॉनी बेयरेस्टो और रयान के रिप्लेसमेंट के तौर पर रिचर्ड ग्लिसन को टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है।
Read Also: Gujrat Titans ऐसा क्या करती है जो बाकी आईपीएल टीमों के बस की बात नहीं, शुभमन गिल ने खोले राज!