आईपीएल 2025 (IPL) अब अपने अंतिम पड़ाव पर नजर आ रहा है, जहां प्लेऑफ के लिए चारों टीमें फाइनल हो चुकी है, पर इस सीजन देखा जाए तो एक ऐसी टीम है जिसका गजब का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है जिसने युवा खिलाड़ी की कप्तानी में एक ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।

टीम हर विभाग में पूरी तरह से सुपरहिट नजर आई जो आईपीएल (IPL) का खिताब जीतने से बस कुछ ही कदम दूर है। हम यहां जिस टीम की बात कर रहे हैं वह शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस है जो इस वक्त टेबल टॉपर बनी हुई है।

IPL: शीर्ष बल्लेबाज है सबसे बड़ी ताकत

IPL

इस सीजन गुजरात टाइटंस के अगर प्रदर्शन पर एक नजर डाले तो टीम के जो शीर्ष तीन बल्लेबाज है वह टीम की सबसे बड़ी ताकत है, जिन्होंने इस सीजन में 70% से भी ज्यादा रन बनाए हैं और यह तीन शीर्ष बल्लेबाजों में खुद कप्तान शुभमन गिल, सुदर्शन और जोस बटलर शामिल है।

इन तीनों खिलाड़ियों की तिकड़ी ने मध्य क्रम के बल्लेबाजों का काम आसान कर दिया है और कई मैचो में तो इन तीनों ने अपने दम पर अकेले ही टीम को जीत दिलाई है, जिसका नतीजा यह है कि आज टीम टेबल टॉपर बनी हुई है। साई सुदर्शन जो इस टीम के ओपनर बल्लेबाज है वह इस वक्त ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं जो हर मैच में अपना दमदार खेल दिखाते नजर आते हैं।

मुख्य कोच का लगातार सक्रिय रहना

किसी भी टीम के खिलाड़ी का प्रदर्शन इस बात पर भी निर्भर करता है कि उसके ऊपर मैनेजमेंट कितना ज्यादा दबाव बनाता है या फिर उसे खुलकर खेलने का मौका देता है। गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा मैच के दौरान काफी ज्यादा सक्रिय नजर आते हैं। टीम डगआउट के पास फील्डिंग कर रहे अपने खिलाड़ियों के जरिए वह कप्तान शुभमन गिल और गेंदबाजी कर रहे गेंदबाज को सलाह देते हैं।

जिनके सलाह पर खिलाड़ियों ने बेहतरीन रूप से काम किया है और आज नतीजा हर किसी के सामने है। इस वक्त स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि यह टीम पहला क्वालीफायर खेल कर उसमें जीत हासिल करने के साथ सीधे फाइनल में अपनी जगह बना सकती है।

गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन

बल्लेबाजी में टीम का शीर्ष कम हर मैच में तो कमाल कर ही रहा है लेकिन गेंदबाजी में भी टीम कुछ कम नहीं है। बल्लेबाजी में टीम ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है तो वहीं पर्पल कैप भी इसी टीम के खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा के पास है। दूसरी ओर मोहम्मद सिराज लंबे समय में अपना सर्वश्रेष्ठ सीजन खेल रहे हैं, जिस कारण उनकी यह टीम दमदार खेल दिखाती नजर आ रही है और यह अपना दूसरा आईपीएल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है।

दरअसल इससे पहले टीम ने जो अपना पहला खिताब जीता था, उस वक्त टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे जो मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए हैं। इसके बाद शुभमन गिल टीम की कमान संभालते नजर आ रहे हैं।

Read Also: Gujrat Titans ऐसा क्या करती है जो बाकी आईपीएल टीमों के बस की बात नहीं, शुभमन गिल ने खोले राज!