England Tour: मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत में खेले जाने वाले आईपीएल में देश दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड (England Tour) दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है, जहां दोनों टीमों के बीच 24 जून से 23 जुलाई तक एक वार्म अप, पांच वनडे और दो मल्टी डे मैच खेले जाएंगे।

दरअसल भारत के अंदर-19 टीम में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी ने मौका हासिल किया है। साथ ही दो आईपीएल स्टार खिलाड़ी को भी मौका मिला है जिन्होंने अपनी टीम के लिए तूफानी पारी से यह जगह हासिल की है। इस दौरे पर धोनी के नए-नए चेले बने एक खिलाड़ी को बीसीसीआई ने कप्तान बनाया है।

England Tour: IPL स्टार वैभव सूर्यवंशी सहित इन खिलाड़ियों को मौका

England Tour

इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम (England Tour) में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया गया है, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 35 गेंद में शतक लगाया है। इस खिलाड़ी ने सात मुकाबले में 252 रन बनाए हैं जिनका औसत 36 है। वैभव सूर्यवंशी ने अब तक बिहार के लिए 5 फर्स्ट क्लास और 6 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जहां फर्स्ट क्लास मैच में 100, वही लिस्ट ए में उनके नाम 132 रन दर्ज है।

इसके अलावा राहुल कुमार, हरवंश सिंह, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू और विहान मल्होत्रा जैसे कई युवा प्रतिभा इस दौरे पर नजर आएगे। साथ ही साथ केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था, उन्हें भी मौका मिला है।

धोनी के नए चेले को बीसीसीआई ने बनाया कप्तान

आईपीएल 2025 में अपने दमदार प्रदर्शन से अच्छे से अच्छे गेंदबाज को चकमा देने वाले आयुष म्हात्रे को इंग्लैंड के खिलाफ बीसीसीआई ने बहुत बड़ी भूमिका दी है जहां इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 टीम (England Tour) के लिए इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है।

आयुष म्हात्रे ने इस सीजन के आईपीएल में 6 मैचो में 206 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 34.33 और स्ट्राइक रेट 187.27 का रहा। वही उप कप्तान के रूप में अभिज्ञान कुंडू को मौका दिया गया है जिनके ऊपर अपनी टीम का बेहतरीन रूप से प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी होगी।

England Tour का शेड्यूल

24 जून: वॉर्म-अप मैच – लोबोरो यूनिवर्सिटी
27 जून: पहला वनडे – होव
30 जून: दूसरा वनडे – नॉर्थेम्पटन
2 जुलाई: तीसरा वनडे – नॉर्थेम्पटन
5 जुलाई: चौथा वनडे – वॉर्सेस्टर
7 जुलाई: पांचवां वनडे – वॉर्सेस्टर
12-15 जुलाई: पहला मल्टी-डे मैच – बेकेनहैम
20-23 जुलाई: दूसरा मल्टी-डे मैच – चेम्सफोर्ड

भारत की इंग्लैंड दौरे के ल‍िए अंडर 19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)

Read Also: RCB ने प्लेऑफ से ठीक पहले खेला मास्टर-स्ट्रोक, इस धांसू खिलाड़ी को स्क्वाड में किया शामिल....