Table of Contents
आने वाले समय में इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी नजर आ रहा है, जिसे कई बड़े-बड़े देशों के साथ सीरीज खेलनी है। टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी है जो आने वाले समय में अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे।
इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड को भारतीय टीम ने वनडे और टी-20 सीरीज में हराने का काम किया था, जहां अब कई और देश के साथ भी इस टीम को मैच खेलना है जिसके लिए आधिकारिक रूप से स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है जिसमें आनन- फानन में एक बूढ़े खिलाड़ी को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
England सीरीज के लिए टीम का हुआ एलान

भारत और इंग्लैंड को 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिससे पहले इंग्लैंड (England) टीम को जिंबॉब्वे का सामना करना है। इंग्लैंड दौरे के लिए जिंबॉब्वे और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है जहां 22 मई से 25 मई तक एक टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच होने वाली है। इस मैच के लिए देखा जाए तो जिंबॉब्वे क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मदांडे और धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा शामिल है।
सिकंदर रजा पिछले दो टेस्ट सीरीज के बाद लाल गेंद में फिर से वापसी कर रहे हैं जिन्होंने इसी साल जनवरी में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। ऐसे में इस खिलाड़ी के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि अपने आप को बेहतरीन रूप से साबित करें।
इस बुढे़ खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
जिंबॉब्वे क्रिकेट टीम ने इस सीरीज के लिए 39 वर्षीय क्रेग एरविंन को कप्तान बनाया है। इस उम्र में किसी भी खिलाड़ी को कप्तान बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती होती है क्योंकि इस उम्र तक आते-आते खिलाड़ी फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझने लगते हैं लेकिन जिंबॉब्वे क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर से इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। आपको बता दे कि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी इस खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई थी।
उम्र के इस पड़ाव में जहां खिलाड़ी अपने संन्यास के बारे में सोचते हैं वही क्रेग एरविन पर भरोसा जताते हुए जिंबॉब्वे क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए आगे रखा है। इस खिलाड़ी ने 25 टेस्ट मैंचो में 1646 रन बनाने का काम किया है जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 160 है। ऐसे में इंग्लैंड (England) के खिलाफ उन्हें मजबूती से उतरना होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिंबॉब्वे की टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, ट्रेवर ग्वांडू, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, न्यूमैन न्यामहूरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, सीन विलियम्स, निकोलस वेल्च।
जिंबॉब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉली, जो रूट, ऑली पोप, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, मैथ्यू पॉट्स, जेमी स्मिथ और जॉश टंग।
Read Also: चोट के बाद Sanju Samson की हुई वापसी! क्या RR vs PBKS मैच में करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी?