भारत और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) को भी स्क्वाड में मौका दिया गया है, जहां यह खिलाड़ी अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में दमदार खेल दिखाने वाले साई सुदर्शन ने निरंतर जिस तरह का कारनामा किया है, अब उन्हें इसका परिणाम मिलता नजर आ रहा है, पर इंग्लैंड दौरे में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन ने कुछ ऐसा बयान दिया है जो काफी ज्यादा चर्चा में आ चुका है।

टेस्ट कॉल पर क्या बोल गए Sai Sudarshan

Sai Sudarshan

नेशनल टीम में चुना जाना बहुत बड़ी बात होती है, फिर चाहे उसने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में चाहे कितने सालों तक ही क्यों ना खेला हो, क्योंकि जब अपने देश के नाम की जर्सी बदन पर होती है, तो कुछ कर गुजरने का जुनून ही कुछ और होता है। साई सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे पर अपने चयन होने को लेकर यह बताया कि 'देश के लिए खेलना क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ा सम्मान है, यह बहुत बढ़िया, बहुत खास अवास्तविक लगता है।

कोई भी क्रिकेटर जो क्रिकेट खेलना शुरू करता है, वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है जो उसका अंतिम लक्ष्य होता है'। मैनेजमेंट द्वारा टेस्ट फॉर्मेट में साइन सुदर्शन (Sai Sudarshan) को दिए जाने वाले मौके को उन्होंने अनोखा बताया है और कहां है कि यह तो बस शुरुआत है और कहानी में भी बहुत कुछ बाकी है।

आपको बता दे कि आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन और इंग्लैंड में काम आने वाली उनकी तकनीकी क्षमता के कारण उन्हें इस अहम दौरे पर मौका दिया गया है। खासकर तब जब टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं है।

इंग्लैंड दौरे के लिए है उत्साहित

भारत के लिए यहां तक का सफर करने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने उन लोगों को भी याद किया जो उनके इस मुकाम तक साथ चले। सुदर्शन ने कहा 'मुझे पता है कि मेरे माता-पिता आज बहुत खुश होंगे, दरअसल मैंने अपने माता-पिता और भाई के साथ फेस टाइम किया, इसलिए मैं इसके लिए बहुत खुश हूं और कुछ पारिवारिक मित्र और करीबी दोस्त भी इस उपलब्धि के बाद बहुत खुश होंगे'। आपको बता दे कि तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने निरंतर अपने बल्ले से जो कमाल दिखाया है,

यही वजह है कि आज इन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। वर्तमान में साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan) आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आ रहे हैं जो 638 रनों के साथ मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। यह शुभमन गिल से बस दो रन अधिक है, लेकिन यह रन सबसे पारंपरिक तरीके से बनाए गए हैं। सुदर्शन को उम्मीद है कि उनके इसी क्रिकेट पद्धति से इंग्लैंड में उन्हें सफलता मिलेगी।

Read Also: Shubman Gill के कप्तान बनते ही सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़, पूर्व और दिग्गज खिलाड़ियों ने इस तरह लुटाया प्यार...