आईपीएल 2022 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को इस साल कई अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है, जिसमें से एक एशिया कप (Asia Cup 2025) भी है। सितंबर महीने में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी नजर आएंगे लेकिन एक धाकड़ खिलाड़ी ऐसा भी है जो इस टूर्नामेंट के बाद अपने करियर पर ब्रेक लगा सकता है। खिलाड़ी ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखाया है।

Asia Cup 2025 के बाद सन्यास लेगा ये खिलाड़ी

Asia Cup 2025

हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल है। इस वक्त वह जिस तरह से कमाल रूप में बल्लेबाजी कर रहे हैं, एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए उन्हें फाइनल स्क्वाड में जगह मिलना निश्चित है, लेकिन इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद वह टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप से केएल राहुल या फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा कोई घोषणा नहीं की गई। इस बार भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup 2025) में आंठ टीमें हिस्सा लेगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा। प्रत्येक ग्रुप में चार टीमें होगी।

आईपीएल में बल्ले से दिखा रहे कमाल

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक नई शुरुआत करते हुए केएल राहुल को गजब के फॉर्म में देखा गया जिन्होंने 371 रन बनाए हैं। अपनी टीम के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारी भी खेली जिसमें रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 93 रन की महत्वपूर्ण पारी शामिल है। यही वजह है कि आने वाले समय में इस खिलाड़ी के अंदर भारत के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलने की क्षमता नजर आती है।

केएल राहुल के होने से टीम इंडिया इसलिए भी मजबूत दिखती है क्योंकि यह बतौर ओपनर और मिडिल ऑर्डर के साथ-साथ एक फिनिशर के रूप में निचले क्रम में भी बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।

Read Also: गलत उम्र बताकर IPL खेल रहे 3 क्रिकेटर पर BCCI ने लगाया बैन, लिस्ट में शामिल है राजस्थान का एक युवा बल्लेबाज

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।