अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा भारत का ये खिलाड़ी, IPL में मिले मौकों को किया बर्बाद

आईपीएल (IPL) का इंतजार कई खिलाड़ी पूरे साल करते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि यहां पर वह शानदार प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें अपनी खोई हुई पोजीशन वापस मिल जाएगी।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 24 Apr 2025, 07:53 PM
iconUpdated: 24 Apr 2025, 08:01 PM

आईपीएल (IPL) का इंतजार कई खिलाड़ी पूरे साल करते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि यहां पर वह शानदार प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें अपनी खोई हुई पोजीशन वापस मिल जाएगी। कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर नेशनल टीम में दोबारा से मौका भी हासिल किया है।

लेकिन इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अपने करियर के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ कर रहा है जो टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भी आईपीएल में मिले मौके को पूरी तरह से बर्बाद करता नजर आ रहा है, जिसके बाद यह तय है कि आगे इनके लिए टीम में मौका पाना काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला है।

IPL: अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा ये खिलाड़ी

IPL

हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं शिवम दुबे हैं जो टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उनके पास आईपीएल 2025 (IPL) में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग के लिए शानदार प्रदर्शन करने का मौका था लेकिन उन्होंने इस मौके को भी गंवा दिया। चार मैचो में इस खिलाड़ी ने 16 के खराब औसत से केवल 64 रन बनाए हैं।

शिवम जिस तरह के विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं, अभी तक किसी भी मैच में वह उस तरह का कमाल नहीं दिखा पाए हैं। जिस औसत से वह रन बना रहे हैं, वह उनके टी-20 करियर के औसत से काफी कम है। शिवम दुबे एक ऑलराउंडर है जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने अपना पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, उसके बाद से ही टीम से बाहर नजर आ रहे हैं।

आईपीएल में मिले मौके को कर रहे बर्बाद

आईपीएल 2025 (IPL) के लिए चेन्नई सुपर किंग की टीम ने शिवम दुबे को 12 करोड़ रुपए की मोटी रकम के साथ अपनी टीम में रिटेन किया, लेकिन टीम को इस खिलाड़ी को रिटेन करने का कोई भी फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे आईपीएल (IPL) में मिले मौके का अभी भरपूर रूप से लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

ऐसे में आने वाले समय में उनके लिए टीम इंडिया में दोबारा से वापसी करना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि बढ़ते कंपटीशन को देखते हुए मैनेजमेंट केवल वैसे ही खिलाड़ी को टीम में शामिल कर रही है, जिनका परफॉर्मेंस बेहतरीन है।

Read Also: PSL 2025 में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की 'भट्टा' बॉलिंग, विदेशी खिलाड़ी को आया गुस्सा; वीडियो में देखें फिर कैसे हुआ बवाल

Follow Us Google News