Table of Contents
England: इस वक्त देखा जाए तो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई क्रिकेट लीग खेले जा रहे हैं जिसमें तमाम दिग्गज खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच देखा जाए तो इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए अचानक टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दिया है,
लेकिन इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम कप्तान का था क्योंकि एक ऐसे खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई है जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में खेलते नजर आते हैं और इंग्लैंड (England) दौरे के लिए इस खिलाड़ी को अहम भूमिका दी गई है।
England: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप है जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेलते नजर आते हैं। इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है जिनके ऊपर वेस्ट इंडीज टीम की जिम्मेदारी है ताकि इंग्लैंड (England) के खिलाफ टीम मजबूती से उतरे और जीत हासिल करें।
आपको बता दे कि वेस्टइंडीज की टीम को आने वाले समय में 6 एक दिवसीय मुकाबले खेलने हैं, जिसके लिए टीम यूरोप का दौरा करेगी। यह मुकाबला इंग्लैंड (England) और आयरलैंड के खिलाफ खेले जाएंगे जिसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम का लक्ष्य टी-20 वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी को अंतिम रूप देना होगा।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
साईं होप की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने कई अहम खिलाड़ियों को टीम ने मौका दिया है, जहां 19 वर्षीय ज्वेल एंड्रयू को डेब्यू का मौका मिल सकता है। हैरानी की बात तो यह है कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले सिमरोन हेटमायर को टीम में मौका नहीं मिला है, जबकि उन्होंने कई दफा टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली है। खास तौर पर वेस्टइंडीज की टीम ने इस दौरे के लिए अपने स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को मौका देना सही समझा।
वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय स्क्वाड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, केसी काटी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, अलजारी जोसेफ, समर जोसेफ, ब्रैडन किंग, इविन लुइस, गुडकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जैन एस।