आईपीएल 2025 (IPL 2025) अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है जहां लीग चरण मुकाबले के दौरान ही स्पष्ट नजर आ रहा है कि कौन सी टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस बार अगर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी चर्चा में है तो कई ऐसे खिलाड़ी भी सुर्खियों में छाए हुए हैं जिन्होंने फ्रेंचाइजी का करोड़ों रुपया हजम कर दिया लेकिन किसी भी मैच में दमदार खेल नहीं दिखा पाए।

अब इन खिलाड़ियों पर आइसलैंड क्रिकेट ने चुटकी लेते हुए उन खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिनका आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्रदर्शन पूरी तरह से निराशाजनक रहा है जो अपने बल्ले से और गेंद से बिल्कुल भी कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए हैं।

IPL 2025: आइसलैंड क्रिकेट ने किया फ्रॉड 11 का ऐलान

जैसा कि आप नाम से ही समझ सकते हैं कि फ्रॉड 11 में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी गई है जिन्होंने फ्रेंचाइजी (IPL 2025) से मोटी रकम तो ले ली लेकिन प्रदर्शन के नाम पर उन्हें ठेंगा दिखा दिया। आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस फ्रॉड 11 के कप्तान और विकेटकीपर कोई और नहीं आईपीएल लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत है जो इस सीजन 27 करोड रुपए में लखनऊ सुपरजाइंट्स द्वारा खरीदे गए लेकिन पूरे सीजन फ्लॉप रहे।

इस सीजन देखा जाए तो ऋषभ पंत 11 मैचो में केवल 128 रन बना पाए हैं जो अभी तक अपनी इस मोटी रकम के साथ न्याय नहीं कर पाए। एक खिलाड़ी के साथ-साथ विकेटकीपर के रूप में भी वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित रहे।

पंत बने कप्तान, चेन्नई के खिलाड़ियों को बनाया गया ओपनर

आइसलैंड क्रिकेट ने जो फ्रॉड 11 (IPL 2025) का ऐलान किया है उसमें चेन्नई सुपर किंग के लिए हर मैच में फ्लॉप रहने वाले राहुल त्रिपाठी और रचिन रवींद्र को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है। वही नंबर तीन पर हैदराबाद के लिए फ्लॉप रहने वाले ईशान किशन को शामिल किया गया है।

फिर मिडिल ऑर्डर में वेंकटेश अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल और लियम लिविंगस्टोन के साथ दीपक हुडा जैसे खिलाड़ी है। गेंदबाजी विभाग में मथीशा पाथिराना, रवीचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है जो इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहे।

आइसलैंड द्वारा फ्रॉड 11 टीम

राहुल त्रिपाठी, रचिन रविंद्र, ईशान किशन, ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर) वेंकटेश अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, लियम लिविंगस्टोन, दीपक हुडा, रविचंद्रन अश्विन, मतिशा पथिराना, मोहम्मद शमी।

Read Also: कप्तानी के जोश में गिल खो दिया अपना होश! रबाडा को टीम में नहीं मौका, कहा "उसे प्रेक्टिस की जरूरत है..."

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।