Abhishek Sharma: आईपीएल में देखा जाए तो इस वक्त एक से बढ़कर एक धुरंधर और प्रतिभाशाली खिलाड़ी नजर आ रहे हैं जिन्होंने अपना बेहतरीन खेल दिखा कर आने वाले समय में टीम इंडिया में जगह बनाने की दावेदारी पेश करती है। आईपीएल के समापन के बाद भारत को इंग्लैंड और तुरंत फिर बांग्लादेश का दौरा करना है जहां माना जा रहा है कि आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत को जो टी-20 सीरीज खेलनी है उसमें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के लिए 14 साल का एक धाकड़ बल्लेबाज काल बन सकता है जो उनकी पोजीशन को छीनने के लिए तैयार है।
Abhishek Sharma की जगह छीनेगा ये खिलाड़ी

इस बात में कोई शक नहीं है कि आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जिस तरह का खेल दिखाया है, वह एक बार फिर से टीम में मौका पाने के हकदार है लेकिन इस वक्त 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी गजब के फॉर्म में नजर आ रहे हैं जिनके आगे अभिषेक शर्मा भी पानी कम चाय नजर आ रहे हैं।
अभी तक वैभव ने केवल तीन मैचो में ही बल्लेबाजी की है लेकिन इस खिलाड़ी ने जब से 35 गेंद में शतक लगाया है हर कोई उनका मुरीद हो चुका है जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक माना जा रहा है। यही वजह है कि आने वाले समय में वैभव सूर्यवंशी न केवल अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) बल्कि कई खिलाड़ियों के लिए काल बन सकते हैं।
दमदार फॉर्म में चल रहे वैभव सूर्यवंशी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक लगाकर वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया जिन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 छक्के और 7 चौके लगाए। यही वजह है कि यह खिलाड़ी इस वक्त हर तरफ से प्रशंसा और तारीफ सुन रहे हैं। इस तूफानी पारी से पहले वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया।
साथ ही साथ उन्होंने बिहार में अंडर-19 स्टार की प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया है। इस खिलाड़ी के अंदर मिडिल ऑर्डर में आकर अपनी टीम के लिए विस्फोटक और आक्रामक रूप से बल्लेबाजी करने की क्षमता साफ तौर पर नजर आती है जो बांग्लादेश दौरे पर भारत के काम आ सकता है। इंग्लैंड के लंबे दौरे के बाद 17 अगस्त से बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है।