आईपीएल 2025 की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने जिस तरीके से की, ऐसे में लग रहा था कि यह टीम बाकी की फ्रेंचाइजी के लिए काल साबित होगी लेकिन धीरे-धीरे जैसे यह लीग समाप्त हो रहा है, वैसे में देखने को मिल रहा है कि यह टीम अब बैक फुट पर जा रही है जिन्होंने अपने फैंस और अपनी मालकिन की उम्मीद तोड़ दी। इन खिलाड़ियों पर अपने करोड़ों रुपए बर्बाद कर अब टीम के मालकिन काव्य मारण रोने को मजबूर है।

SRH: पैट कमिंस

SRH

दरअसल पैट कमिंगस की टीम के खराब पर्दर्शन और उनके चोट से उबरने के तुरंत बाद टीम में शामिल होने के कारण इस खिलाड़ी ने भी अभी अपने खेल से कुछ खास प्रभावित नहीं किया है। पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम 7 मैंचो में केवल दो ही मुकाबला जीत पाई है और 5 मैच हारने के साथ चार अंक लेकर यह टीम पॉइंट्स टेबल में नवे नंबर पर है जिनके लिए प्लेआँफ में क्वालीफाई करना किसी चमत्कार से कम नहीं है।

इशान किशन

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए जितनी तेजी से ईशान किशन ने शतक लगाकर सुर्खिया बटोरने का काम किया था, उसके बाद से ही अगली पारी में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे. लगातार चार मैचो में इस खिलाड़ी की फ्लॉप पारी ने काव्या मारन को रोने पर मजबूर कर दिया है। लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ तो ईशान किशन शून्य पर आउट हो गए। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केवल दो रन बनाकर पेवेलियन लौटे जो बेहद ही हैरान करने वाले है।

नीतीश कुमार रेड्डी

इस खिलाड़ी के साथ सबसे बड़ी परेशानी यह है कि वह शुरुआत तो अच्छी करते हैं लेकिन अपनी इनिंग को एक बड़ी पारी में तब्दील करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। यही वजह है कि इन खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन के कारण अब टीम (SRH) की मालकिन काव्य मारण की परेशान है जो धीरे-धीरे प्लेऑफ से काफी ज्यादा पिछड़ती जा रहे हैं। नीतीश कुमार रेड्डी ने आईपीएल के पहले मैच में 30 रन, वही दूसरे मैच में 32 रन बनाएं लेकिन अभी तक उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है।

Read Also: IND vs ENG: रोहित- बुमराह बाहर...., इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ये धुरंधर होगा कप्तान, मौत को मात देकर मैदान पर मचा रहा तहलका