आईपीएल (IPL) इस वक्त बीच मझधार में नजर आ रही है, जहां टूर्नामेंट एक तरफ समापन की ओर बढ़ रही थी, वहीं दूसरी ओर भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव ने अभी फिलहाल इस लीग पर रोक लगा दी है। आपको बता दे कि आईपीएल के समापन के तुरंत बाद एक और लीग का आयोजन होना है, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। हैरानी की बात तो यह है कि आईपीएल में जिन खिलाड़ियों को करोड़ों में खरीदा गया, वह खिलाड़ी मात्र लाखों के रुपए में इस लीग में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
IPL: इस लीग में खेलेंगे खिलाड़ी


आईपीएल (IPL) के बाद मुंबई टी-20 लीग का आयोजन होना है जो काफी समय के बाद आयोजित हो रहा है। इसके नीलामी का काम पूरा हो चुका है, जहां करोड़ों रुपए की भारी रकम आईपीएल में खेलने के लिए लेने वाले खिलाड़ियों को मात्र लाखों रुपए में इस लीग में संतोष करना पड़ रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे नामी खिलाड़ी भी शामिल है।
7 मई को इस लीग के लिए नीलामी हुई थी जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी। इसका तीसरा सीजन 26 मई से 8 जून के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, जहां आईपीएल के बाद फैंस का मनोरंजन करने के लिए अब एक और लीग की शुरुआत हो चुकी है।
शामिल है कई बड़े नाम
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर जिन्हें आईपीएल (IPL) खेलने के लिए 26.75 करोड रुपए की मोटी रकम का भुगतान किया गया, वह मुंबई टी-20 लीग में मात्र 20 लाख रुपए लेकर खेलते नजर आएंगे। कुछ ऐसा ही हाल मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलने वाले सूर्यकुमार यादव का है जिन्हें उनकी टीम ने 16.35 करोड रुपए के साथ उन्हें अपनी टीम में शामिल किया जो
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल में करोड़ों में बिकने वाले शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी हैं जिन्हें यहां पर करोड़ों नहीं बल्कि लाखों की रकम के लिए खेलते हुए देखा जाएगा