मौजूदा समय में देखा जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) को फिर से शुरू करने की प्लानिंग में बीसीसीआई लगी हुई है लेकिन इसी बीच अगले महीने भारत को 20 जून से इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं।
इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंडिया ए का इंग्लैंड दौरा 30 मई से शुरू होना था, लेकिन अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) का शेड्यूल बढ़ने के कारण यह तय है कि इंडिया ए और इंग्लैंड के शेड्यूल पर इसका साफ असर पड़ सकता है।
IPL 2025 छोड़ इंग्लैंड रवाना होंगे ये खिलाड़ी

आपको बता दे कि इंडिया ए की टीम में यशस्वी जयसवाल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी के शामिल होने की संभावना है। हालांकि खिलाड़ियों को कोई नुकसान भी नहीं है क्योंकि दोनों की ही टीम इस वक्त प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। माना जा रहा है कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति इंडिया ए के पहले मैच के लिए 14 खिलाड़ियों का चयन कर सकती है।
खास तौर पर यहां उन खिलाड़ियों को चुना जाएगा जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएंगे ताकि वह इस सीरीज के दौरान उपलब्ध रहे।
ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ध्रुव जुड़ैल, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, खलील अहमद, आकाशदीप, मानव सुथार और अंशुल कंबोज जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
शुभमन गिल को छोड़ना पड़ सकता गुजरात टाइटंस का साथ
इंडिया ए के दूसरे मैच के लिए शुभमन गिल, साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर का खेलना तय माना जा रहा है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने से पहले टीम इंडिया के खिलाफ इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलने वाले हैं, जहां विराट और रोहित के संन्यास के बाद इंडिया ए के मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखी जाएगी और अगर वैसी स्थिति बनी तो शुभ्मन गिल को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़कर अपनी नेशनल ड्यूटी को भी निभानी पड़ सकती है।