Table of Contents
IPL 2025 Replacement Players: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का सफर बीच में थम गया था। जहां इस सीजन को 9 मई को भारत-पाकिस्तान टेंशन के चलते स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद इस सीजन के दूसरे चरण की शुरुआत 17 मई से हो चुकी है। जिसमें अब एक बार फिर से रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दूसरे चरण में कई टीमों को रिप्लेसमेंट हाथ लगे हैं।
IPL 2025 में रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल हुए ये 5 खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन (IPL 2025) के इस दूसरे चरण में कई खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के रूप में मौका मिला है। जिसमें इन खिलाड़ियों को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ा। लेकिन यहां उन्हें फिर से मौका मिला। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 खिलाड़ी जिनकी अनसोल्ड रहने के बाद चमकी किस्मत
#5. ब्लेसिंग मुजरबानी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)
आईपीएल (IPL 2025) में शानदार प्रदर्शन कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने प्लेऑफ में कदम रख दिया है। इसके साथ ही टीम ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को अपनी टीम में शामिल किया है। आरसीबी ने इस खिलाड़ी को तेज गेंदबाज लुगी एनगिडी के टेंपरेरी रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। उन्हें 75 लाख रुपये में साइन किया गया।
#4. विलियम ओ रूर्के (लखनऊ सुपरजायंट्स)
न्यूजीलैंड के युवा स्टार तेज गेंदबाज विलियम ओ रूर्के को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ा था। लेकिन उन्हें आखिरकार इस सीजन खेलने का चांस मिल ही गया। लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने तेज गेंदबाज मयंक यादव के फिर से इंजर्ड होने के बाद इस कीवी तेज गेंदबाज को रिप्लेसमेंट के रूप में अपने पाले में शामिल कर लिया। उन्हें 3 करोड़ रुपये मिलेंगे।
#3. शिवम शुक्ला (कोलकाता नाइट राइडर्स)
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पूरी तरह से ऑफ कलर दिखी। इस सीजन टीम का प्रदर्शन तो खास नहीं रहा। लेकिन टीम ने सीजन के आखिरी पलों में एक रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। अपनी टीम के खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल के टोंसिल्स सर्जरी के चलते बाहर होने के बाद मध्यप्रदेश के युवा खिलाड़ी शिवम शुक्ला को 30 लाख रुपये में अपने खेमे में जोड़ा है।
#2. मुस्तफिजुर रहमान (दिल्ली कैपिटल्स)
बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में निराश होना पड़ा था। लेकिन अब इस बांग्लादेशी खिलाड़ी को इस सीजन में खेलने का मौका हाथ लग गया। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जैक फ्रेसर मैक्गर्क के इंजरी के चलते बाहर होने के बाद 6 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
#1 कुसल परेरा (गुजरात टाइटंस)
आईपीएल के इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस की टीम को प्लेऑफ में बड़ा झटका लगने जा रहा है। क्योंकि उनकी टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर साथ छोड़ दे देंगे। बटलर अपनी नेशनल ड्यूटी के चलते टीम से अलग हो रहे हैं ऐसे में गुजरात टाइटंस ने टेंपरेरी रिप्लेसमेंट के रूप में श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को 75 लाख रुपये में साइन किया है।