Table of Contents
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) काफी बुरी तरह संघर्ष करती नजर आई जहां लगातार यह दूसरी बार है जब टीम प्लेऑफ के लिए अपनी जगह नहीं बनाई हो। टीम में इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी है जो टीम के इस बुरी स्थिति के लिए जिम्मेदार है लेकिन पांच खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्हें अगले सीजन के लिए भी टीम अपने साथ बनाए रखना चाहेगी, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है।
CSK: डेवॉल्ड ब्रेविस

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेवॉल्ड ब्रेविस पहली बार इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते नजर आ रहे हैं, जो मात्र 22 साल के हैं लेकिन इस सीजन इस खिलाड़ी ने टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली है। दो मुकाबले में उन्होंने 145 के स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी की बेहतरीन क्षमता को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग की टीम हर हाल में अगले सीजन के लिए इन्हें रिटेन करना चाहेगी।
आयुष म्हात्रे
दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे जो केवल 17 साल के हैं। इस सीजन इस खिलाड़ी ने मिले मौके का भरपूर रूप से इस्तेमाल किया है। आरसीबी के खिलाफ यह खिलाड़ी 94 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलते नजर आए जो भले ही अपने शतक से चूक गए हो लेकिन उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह अपनी टीम के लिए इस तरह का कारनामा कर सकते हैं। वह अभी युवा है और आगे उनके अंदर ऐसा करने की क्षमता कूट-कूट कर नजर आ रही है।
खलील अहमद
चेन्नई सुपर किंग के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने इस सीजन अपनी दमदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। भले ही टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हो लेकिन इस खिलाड़ी ने अकेले अपना भरपूर योगदान दिया। खलील अहमद ने इस सीजन 10 मुकाबला खेलते हुए कुल 14 विकेट हासिल किए हैं जिनकी इकोनॉमी 8.85 की रही है। यही वजह है कि खलील अहमद जैसे धाकड़ खिलाड़ी को अगले साल भी टीम अपने साथ जोड़े रखना चाहेगी।
नूर अहमद
चेन्नई सुपर किंग (CSK) के स्पिन में एक अलग जान डालने वाले गेंदबाज नूर अहमद ने भी इस सीजन कई महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं। सीजन के शुरुआती में उन्होंने पर्पल कैप पर अपना कब्जा भी जमाया था जिन्होंने 10 मैचो में 8.22 की शानदार इकोनामी से 15 विकेट हासिल किए हैं। चेन्नई सुपर किंग के लचर प्रदर्शन के बीच इस खिलाड़ी ने हर दफा अपनी तरफ से बेहतरीन योगदान देने का प्रयास किया है।
शिवम दुबे
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग (CSK) के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने हर बार मुश्किल परिस्थिति में अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली है। इस सीजन 31 की औसत से 10 मुकाबले में उन्होंने 248 रन बनाए हैं जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.62 का रहा है। इस खिलाड़ी की क्षमता को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग अगले साल भी इन्हे रिटेन करने से बिल्कुल भी नहीं चूकना चाहेगी।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।