Table of Contents
आईपीएल 2025 में देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर संघर्ष भरा रहा जहां शुरू से ही इस टूर्नामेंट में इस टीम को जीत हासिल करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा और 11 मैचो में केवल दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे रहकर इस टीम ने अपना सफर खत्म किया, जो प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है।
इस वक्त देखा जाए तो टीम में एक से बढ़कर एक फ्लॉप खिलाड़ी मौजूद है, जो हर साल फ्लॉप होते हैं इसके बावजूद भी टीम उन्हें रिटन करने के लिए तैयार रहती है।
CSK: शिवम दुबे

ऑल राउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे जो बाएं हाथ के बल्लेबाज है और दाएं हाथ से मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं, उन्होंने इस सीजन भले ही अपनी टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन जब भी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, वह फ्लॉप साबित हुए जिन्होंने 11 मैचो में मात्र 256 रन बनाए जिनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 50 है।
मतिशा पथिराना
13 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ इस खिलाड़ी को टीम ने एक बार फिर रिटेन जरूर किया लेकिन वह अपना बेहतर खेल नहीं दिखा पाए। अपनी अनोखी गेंदबाजी एक्शन और डेथ ओवरों में यॉर्कर डालने की क्षमता के लिए पहचाने जाने वाले पथिराना इस सीजन अपनी फॉर्म से बाहर दिखें। इसके बावजूद भी हर साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम इस खिलाड़ी को रिटेन करती है।
राशिद खान
इस खिलाड़ी के परफॉर्मेंस में भी हर साल गिरावट नजर आ रही है जिन्हें अब आसानी से विकेट नहीं मिल पा रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी इकोनामी भी पहले की तुलना में काफी ज्यादा अधिक है, जो अपनी टीम के लिए एक बोझ बन चुके हैं। इसके बावजूद भी हर साल टीम इस खिलाड़ी पर भरोसा जताती है।
रविंद्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा काफी लंबे समय से टीम का हिस्सा है जो एक भरोसेमंद खिलाड़ी है लेकिन इस सीजन उनके प्रदर्शन में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला। कुछ मैचो में तो उन्हें विकेट भी हासिल नहीं हुआ है फिर भी यह तय रहता है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हर हाल में इस खिलाड़ी को रिटेन करेगी जिनके अनुभव के कारण टीम को आगे झुकना पड़ता है।