हर साल जब आईपीएल (IPL) की शुरुआत होती है, तो कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को यह उम्मीद रहती है कि अगर वह इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे तो आगे टीम इंडिया में उनके लिए मौका पाना आसान हो जाएगा। कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ भी है, पर हर खिलाड़ी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती है क्योंकि कुछ खिलाड़ी पूरे आईपीएल के दौरान शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी केवल आईपीएल स्टार ही बनकर रह जाते हैं।

आज हम तीन ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिनका बेहतरीन खेल देखने के बावजूद भी साल 2027 तक टीम इंडिया में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है।

IPL स्टार बनकर रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी

IPL

हम यहां जिन तीन आईपीएल (IPL) स्टार की बात कर रहे हैं, उसमें पहला नाम पंजाब किंग्स के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले प्रियांश आर्य का आता है। भले ही हर मैच में वह तूफानी पारी खेल रहे हो लेकिन इतनी जल्दी टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को मौका मिल पाना काफी मुश्किल दिख रहा है। इसी सूची में हैदराबाद के लिए धमाकेदार पारियां खेलने वाले युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा भी शामिल है जो अपनी सूझबूझ से हर मैच में बेहतरीन पारी खेल रहे हैं लेकिन टीम इंडिया में मौका पाने की राह उनके लिए इतनी भी आसान नहीं होगी।

इस सूची में अगला नाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के फिरकी गेंदबाज दिग्वेश राठी का आता है जो हर मैच में अपना चमत्कार दिखा रहे हैं। अभी तक पांच मुकाबले में 7 विकेट इन्होंने जरूर लिए हैं, लेकिन टीम इंडिया में उनके लिए इतनी जल्दी एंट्री कर पाना संभव नहीं है।

2027 तक टीम में मौका मिलना मुश्किल

आने वाले समय में टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट खेलने हैं जिसके लिए मैनेजमेंट ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। यही वजह है कि आईपीएल (IPL) में कमाल का खेल दिखाने के बावजूद भी इन खिलाड़ियों का सिलेक्शन हो पाना अभी मुश्किल सा लग रहा है, क्योंकि टीम में पहले से ही कई खिलाड़ी है जो बाहर चल रहे हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इस बीच इन युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना थोड़ा मुश्किल है, इसके लिए इन्हें और मेहनत और इंतजार करना पड़ सकता है।

Read Also: राजस्थान को हराने के बाद गदगद हुए RCB के कप्तान Rajat Patidar, विराट कोहली को छोड़ इसे दिया जीत का क्रिडेट