आईपीएल 2025 में अन्सोल्ड रहे ये 3 बड़े खिलाड़ी बतौर रिप्लेसमेंट IPL में कर सकते हैं वापसी

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग का आने वाला संस्करण कई मायनों में खास रहने वाला है। दरअसल आईपीएल 2025 को लेकर पिछले साल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस दौरान सभी टीमों ने कई सारे धुरंधर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। ये सभी आगामी सीजन में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 17 Mar 2025, 03:46 PM
iconUpdated: 17 Mar 2025, 03:47 PM

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग का आने वाला संस्करण कई मायनों में खास रहने वाला है। दरअसल आईपीएल 2025 को लेकर पिछले साल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस दौरान सभी टीमों ने कई सारे धुरंधर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। ये सभी आगामी सीजन में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।

हालांकि इस दौरान कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे। इनमें से 3 खिलाड़ी के पास आईपीएल (IPL) में दुबारा वापसी का सुनहरा मौका रहेगा। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से उनके बारे में जानने वाले हैं।

IPL 2025 में वापसी कर सकते हैं ये 3 अनसोल्ड खिलाड़ी

आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन में कुछ धुरंधर खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकेंगे। दरअसल पिछले साल दुबई में आयोजित किए गए मेगा ऑक्शन में उनपर किसी ने भी बोली नहीं लगाई। हालांकि वह रिप्लेसमेंट के तौर पर आईपीएल 2025 में शिरकत कर सकते हैं। तीन खिलाड़ियों का नाम इस सूची में सबसे आगे है।

शार्दुल ठाकुर: टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के लिए आईपीएल 2025 का ऑक्शन निराशाजनक रहा। दरअसल इस धुरंधर क्रिकेटर को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। पिछले सीजन में मुंबई के खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे। उन्होंने कुल 95 आईपीएल (IPL) मैच खेले हैं। इनमें शार्दुल ने 94 विकेट व 307 रन बनाए हैं।

माइकल ब्रेसवेल: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने 2023 आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विल जैक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि वह केवल 5 ही मैच खेल सके। इसके बाद वह आईपीएल 2024 से नदारद रहे थे। वहीं आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन को लेकर हुए मेगा ऑक्शन में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे।

दासुन शनाका: श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी दासुन शनाका आईपीएल में 3 मैच खेल चुके हैं। आईपीएल 2023 में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। वह आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन को लेकर हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।

Read More Here:

2010 में धोनी ने किया था सचिन को शर्मिंदा, तब से अब तक रोहित शर्मा ले रहे हैं माही से क्रिकेट के भगवान का बदला, जानिए पूरी कहानी

Follow Us Google News